How to check Fake Gold/ सोना असली है या नकली ? कैसे पहचानें , घर बैठे अपने कीमती गहने , 5 आसान तरीकों से चेक करें

How to check Fake Gold/ सोना असली है या नकली ? कैसे पहचानें , घर बैठे अपने कीमती गहने , 5 आसान तरीकों से चेक करें

How to check Fake Gold/ सोना असली है या नकली ? कैसे पहचानें , घर बैठे अपने कीमती गहने , 5 आसान तरीकों से चेक करें
How to check Fake Gold/ सोना असली है या नकली ? कैसे पहचानें , घर बैठे अपने कीमती गहने , 5 आसान तरीकों से चेक करें

सोना एक बहुत ही कीमती धातु है। इसमें अक्सर दूसरे धातु या मेटल की मिलावट की जाती है । इन्टरनेशनल स्टैंडर्ड्स के मुताबिक , 24 कैरट से कम के सोने को नकली माना जाता है । यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके पास मौजूद सोना असली है या नहीं , तो फिर उसे एक सर्टिफाइड ज्वेलर के पास ले जाकर चेक करा लेना ही सबसे भरोसेमंद तरीका होता है । यदि आप ज्वेलर के पास नहीं जाकर खुद अपने से घर बैठे सोने की जांच करना चाहते हैं तो यहाँ हम आपको नकली सोने की पहचान करने के 5 आसान से तरीके बताने जा रहे हैं :-

सोना खरीदते समय सबसे पहले आपको उस पर हॉलमार्क देखना चाहिए । हॉलमार्क का मतलब है कि सोना असली है । जाने माने ब्रांड्स में तो सभी गहने हॉलमार्क वाले ही मिलते हैं लेकिन स्थानीय ज्वेलर्स कई बार बिना हॉलमार्क के गहने भी बेचते हैं , जिसके असली या नकली होने की पहचान आपको खुद करनी होगी।

सोने के नकली या असली होने की जांच आप चुम्बक से भी कर सकते हैं । सोने में चुम्बकीय गुण नहीं होते हैं यानि की वह चुम्बक की ओर आकर्षित नहीं होता है । अगर आपका गहना चुम्बक की ओर खींचने लगे तो समझ लीजिये कि वह नकली है । सोने पर कभी जंग भी नहीं लगता है , यदि सोने पर जंग लगा दिखे तो समझ जाइए की वह नकली है और ऐसा नकली सोना चुम्बक की ओर खींचेगा।

असली सोने पर नाइट्रिक एसिड का कोई असर नहीं होता है । लेकिन यदि वह कॉपर , जिंक , स्टर्लिंग सिल्वर या कुछ और है तो उस पर नाइट्रिक एसिड का असर होता है । टेस्ट करने के लिए गहने को थोड़ा स्क्रैच करें और उस पर थोड़ा नाइट्रिक एसिड डालें । यदि वह सोना है तो उस पर कोई असर नहीं होगा । टेस्ट करते समय पूरी सावधानी बरतें नहीं तो एसिड से आपको नुकसान हो सकता है ।

यह भी पढ़ें :- Know your Rights when you Arrested by Police / यदि पुलिस कर रही हो गिरफ्तार , तो जानिये क्या हैं आपके कानूनी अधिकार

Mobile Unlock Tips / यदि अपने मोबाइल का पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल गए हैं तो ऐसे अनलॉक करें

असली सोने के गहने पर विनेगर का कोई असर नहीं होता है । टेस्ट करने के लिए आप अपने गहने पर विनेगर की कुछ बूंदें डालें यदि वह असली है तो गहने पर कोई असर नहीं होगा और यदि वह नकली है तो विनेगर की बूंदें जहाँ भी पड़ेगी वहां गहने का रंग बदल जायेगा ।

सोना एक हार्ड मेटल है इसीलिये इसका फ्लोटिंग यानि कि तैरने का टेस्ट किया जा सकता है । एक बाल्टी में थोड़ा पानी लेकर उसमें अपने गहने डाल दीजिये । यदि गहना डूब गया तो वह असली सोना है लेकिन यदि वह तैरने लगी तो समझ जाइये कि सोना नकली है ।

इस तरह आप खुद से अपने सोने के गहने के असली या नकली होने की जांच घर बैठे कर सकते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top