How many Mobile SIM are Linked to Adhaar / आपके आधार कार्ड से कितने लोगों ने लिया है सिम , ऐसे करें पता

How many Mobile SIM are Linked to Adhaar / आपके आधार कार्ड से कितने लोगों ने लिया है सिम , ऐसे करें पता
How many Mobile SIM are Linked to Adhaar / आपके आधार कार्ड से कितने लोगों ने लिया है सिम , ऐसे करें पता

How many Mobile SIM are Linked to Adhaar / आपके आधार कार्ड से कितने लोगों ने लिया है सिम , ऐसे करें पता

हम सभी अक्सर विभिन्न कामों के लिए अपना आधार कार्ड और दूसरे कागजातों की फोटोकॉपी विभिन्न सरकारी या प्राइवेट ऑफिस में जमा करते हैं | कई बार हमें ऐसा लगता है कि शायद किसी ने हमारे उन कागजातों का मिसयूज़ कर नई सिम एक्टिवेट करवा ली है और वह उसके जरिये गलत काम भी कर सकता है | यदि आपको भी ऐसा लगता है तो घबराने की जरुरत नहीं | आज हम आपको वह तरीका बताने जा रहे हैं , जिसके जरिए आप जान सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं ?

एक आधार कार्ड से अधिकतम कितने सिम कार्ड खरीद सकते हैं ?

एक आधार कार्ड पर अधिकतम 9 सिम कार्ड ख़रीदे जा सकते हैं यानि कि 9 मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाये जा सकते हैं | इसीलिए जब भी हम किसी को अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी देते हैं तो उसके मिसयूज़ की आशंका बनी रहती है | इसीलिए दुरूपयोग की आशंका को कम करने के लिए फोटोकॉपी में लिख दें कि केवल अमुक काम के इस्तेमाल हेतु | ऐसा करने से उससे नया सिम कार्ड लेने या किसी भी दूसरे काम में इस्तेमाल करना संभव नहीं होगा |

यह भी पढ़ें :-  गारंटी और वारंटी में क्या अंतर होता है ?

आधार कार्ड पर कितने लोगों ने लिया है सिम कार्ड ?

आपके आधार कार्ड पर कितने मोबाइल नंबर चालू हैं , जानने के लिए नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करें :-

  • अपने आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर जानने के लिए सबसे पहले दूरसंचार विभाग द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट tafcop. dgttelecom.gov.in को ओपन करें |
  • अब Enter your Mobile Number लिखे हुए जगह पर अपना मोबाइल नंबर डालें और फिर Request OTP पर क्लिक करें | जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा , जिसे दर्ज करें और Validate वाले बटन पर क्लिक करें | जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |

  • अब आपके आधार से जितने भी मोबाइल नंबर चालू हैं , उसकी लिस्ट आपके सामने आ जायेगी | जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |

  • आपको प्रत्येक नंबर के नीचे 3 ऑप्शन This is not my number , Not Required और Required दिखेगा |
  • यदि आपको लगता है कि कोई मोबाइल नंबर आपका नहीं है और किसी ने गलत तरीके से आपके नाम पर सिम हासिल कर लिया है तो आप उस नंबर वाले के पहले बने बॉक्स को सेलेक्ट ( सही का निशान ) कर लें और साथ ही This is not my number वाले बटन को क्लिक कर दें | इसके बाद Report पर क्लिक कर दें |

  • अब आपकी रिपोर्ट सबमिट हो जायेगी और टिकट आइडी रिफरेन्स नंबर मिल जायेगी | इसके बाद आपके रिक्वेस्ट को रिव्यु करने के बाद वो नंबर आपके आइडी से अनलिंक कर दिया जायेगा |

यह भी पढ़ें :- अब मिलेगा कहीं से भी वोट डालने का अधिकार, चुनाव आयोग की नई पहल

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )

Q1. आधार कार्ड से कितने SIM जारी हुए हैं , जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

ANS:- tafcop. dgttelecom.gov.in

Q2. यह सेवा किन राज्यों के लिए शुरू की गयी है ?

ANS:- वर्तमान में यह सेवा अभी कुछ राज्यों के लिए शुरू की गयी है | लेकिन जल्द ही इसे सभी राज्यों के लिए शुरू कर दिया जायेगा |

डायरेक्ट चेक करने के लिए :-

Leave a Comment