Why number plates of vehicles are of different colors/ गाड़ियों के नंबर प्लेट अलग – अलग रंग के क्यों होते है ?

Why number plates of vehicles are of different colors/ गाड़ियों के नंबर प्लेट अलग – अलग रंग के क्यों होते है ?

दोस्तों,सड़क पर चलते हुए आपने वाहनों (गाड़ियों ) में अलग-अलग रंग के नंबर प्लेट लगी हुई देखे होंगे | लेकिन क्या आपको पता है ऐसा क्यों होता है , एक ही सड़क पर चलने वाले वाहन में अलग-अलग रंग के नंबर प्लेट का उपयोग क्यों किया जाता है ? चलिए आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि नंबर प्लेट कितने तरह के होते हैं और अलग-अलग रंग के नंबर प्लेट क्यों होते हैं |

हमारे देश में कुल 7 रंग के नंबर प्लेट होते हैं और हर एक रंग का अपना एक संकेत होता है |

  • सफेद रंग (White Colour)
  • पीला रंग ( Yellow Colour)
  • नीला रंग ( Blue Colour)
  • काला रंग (Black Colour)
  • लाल रंग (Red Colour)
  • हरा रंग (Green Colour) और
  • तीर चिन्ह वाली नंबर प्लेट

Why number plates of vehicles are of different colors/ गाड़ियों के नंबर प्लेट अलग – अलग रंग के क्यों होते है ?

सफेद रंग के नंबर प्लेट के वाहनों का उपयोग व्यक्तिगत यूज में किया जाता है | इस तरह का नंबर प्लेट केवल निजी उपयोग में लाए जाने वाले वाहनों के लिए होता है | यदि कोई सफेद रंग के नंबर प्लेट के वाहन का उपयोग किसी व्यवसायिक कार्य के लिए जाता है तो परिवहन विभाग संबंधित वाहन मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है |

Why number plates of vehicles are of different colors/ गाड़ियों के नंबर प्लेट अलग - अलग रंग के क्यों होते है ?

पीले रंग के नंबर प्लेट वाले वाहन का उपयोग सिर्फ व्यवसायिक कार्य में किया जा सकता है | यदि कोई व्यक्ति अपने किसी वाहन का उपयोग बिजनेस के लिए करता है तो उसे वाहन के लिए पीले रंग की नंबर प्लेट लेनी होती है | आपने सड़क पर विभिन्न प्रकार की कैब सर्विस ,कार,ऑटो ,टैक्सी आदि में पीले रंग की नंबर प्लेट लगी हुई देखे होंगे | यदि कोई व्यक्ति पीले रंग की नंबर प्लेट के वाहन का उपयोग व्यक्तिगत तौर पर करता है तो परिवहन विभाग के द्वारा संबंधित वाहन मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है |

यह भी पढ़ें :-
Why Planes are white in colour / सभी विमानों का रंग सफेद क्यों होता है?

नीले रंग की नंबर प्लेट के वाहनों का उपयोग विदेशी प्रतिनिधिमंडल के द्वारा किया जाता है | इस तरह के वाहनों में नंबर प्लेट में अंक काले रंग या सफेद रंग से लिखी होती है | साधारण वाहन की नंबर प्लेट पर सामान्यतया वाहन जिस राज्य का है उस राज्य का कोड लिखा होता है | लेकिन नीले रंग की नंबर प्लेट में राज्य के कोड की जगह वाहन जिससे देश के प्रतिनिधिमंडल से संबंधित है उस देश का कोड लिखा होता है |

काले रंग के नंबर प्लेट का उपयोग उन वाहनों के लिए किया जाता है जो किसी कंपनी या संस्था के द्वारा लोगों को किराए पर दिया जाता है | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे नंबर प्लेट वाहन के लिए ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी नहीं है , काले रंग की नंबर प्लेट वाले वाहनों को इसमें छूट दी जाती है | किसी भी देश का नागरिक काले रंग के नंबर प्लेट के वाहन का उपयोग कर सकता है |

Why number plates of vehicles are of different colors/ गाड़ियों के नंबर प्लेट अलग – अलग रंग के क्यों होते है ?

लाल रंग के नंबर प्लेट के वाहनों का उपयोग भारत के राष्ट्रपति, राज्यपाल आदि महत्वपूर्ण व्यक्तियों के द्वारा किया जाता है | शुरुआत में लाल रंग नंबर प्लेट वाली गाड़ियों का नंबर अस्थाई रूप से दिया जाता है , क्योंकि इन गाड़ियों में नंबर के स्थान पर भारत के चिन्ह का उपयोग किया जाता है | इस नंबर के वाहन व्यक्तिगत उपयोग के लिए नहीं होते हैं ,इसका अपवाद भारत के प्रधानमंत्री की गाड़ी की नंबर प्लेट है जिनका कि रंग सफेद होता है लेकिन वह नंबर भी वीआईपी नंबर प्लेट के अंतर्गत ही आता है |

यह भी पढ़ें :- Indian Railway / ट्रेनों में नीला ,लाल और हरा डिब्बा का क्या होता है मतलब ?

Why number plates of vehicles are of different colors/ गाड़ियों के नंबर प्लेट अलग – अलग रंग के क्यों होते है ?

जब से बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन की मांग बढ़ी है तब से परिवहन विभाग ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हरे रंग की नंबर प्लेट देना शुरू किया है | हरा रंग प्रकृति और शुद्ध वातावरण को प्रदर्शित करता है इलेक्ट्रिक वाहन आने से ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिला है और प्रदूषण में भी कमी आई है | इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन के नंबर प्लेट को हरा रंग दिया गया है |

Why number plates of vehicles are of different colors/ गाड़ियों के नंबर प्लेट अलग – अलग रंग के क्यों होते है ?

भारत के सैन्य विभाग द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले वाहनों में तीर चिन्ह वाले नंबर प्लेट का उपयोग किया जाता है | इस तरह के नंबर प्लेट के लिए अलग तरह का नंबर प्रणाली का उपयोग किया जाता है , जिसमें नंबर के साथ चिन्ह भी होता है | रक्षा विभाग के इन तीर चिन्ह वाले वाहनों में पहले या तीसरे स्थान पर तीर का इस्तेमाल किया जाता है | तीर वाले वाहन में नंबर प्लेट के पहले 2 अंक वर्ष को प्रदर्शित करते हैं इसका मतलब है यह नंबर प्लेट जिस वाहन पर लगा है वह वाहन किस वर्ष खरीदा गया है | तीर नंबर प्लेट वाले वाहनों का नंबर प्लेट 11 अंकों का होता है |

2 thoughts on “Why number plates of vehicles are of different colors/ गाड़ियों के नंबर प्लेट अलग – अलग रंग के क्यों होते है ?”

Leave a Comment