Vastu Tips/ घर में ना रखें यह चीजें वर्ना हो सकते हैं कंगाल

Vastu Tips/ घर में ना रखें यह चीजें वर्ना हो सकते हैं कंगाल

हम ऐसे बहुत से परेशान लोगों को देखते हैं , जिनका दुख, मुसीबत पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं लेते हैं। अच्छी खासी कमाई होने के बाद भी हाथ में पैसे नहीं रहते हैं । घर में हमेशा तनाव का माहौल रहता है ,आखिर इन सबकी क्या वजह है ? दरअसल ज्योतिषों ने इन्सान के इस दुर्भाग्य को उसकी कुछ गलतियों से जोड़ा है ।उनका कहना है कि घर में रखी कुछ चीजें इन्सान के दुर्भाग्य का कारण होती है ।

ताजमहल की तस्वीर घर में कभी भी नहीं रखनी चाहिए। ताजमहल बेगम मुमताज का मकबरा है और घरों में मकबरे की तस्वीर रखने से नकारात्मक शक्तियों का असर बढ़ जाता है ।

हमारे घरों में मुरझाए फूल नहीं होने चाहिए ।अपने घरों में रखे पौधों की देखभाल अच्छे से करें । ध्यान रखें कि उनमें लगे फूल कभी मुरझाए नहीं घर में मुरझाए हुए फूल अशुभता का प्रतीक माना जाता है ।

यदि आपके घर या उसके आसपास कोई ऐसी जगह है जहां हमेशा पानी रुका रहता है तो इस जगह को तुरंत सही करा लेना चाहिए। क्योंकि घर के अंदर किचन , बाथरूम या आंगन में पानी का रुकना अशुभ संकेत देता है और इससे आर्थिक संपन्नता भी बाधित होती है।

हमें अपने घरों में कभी भी महाभारत की तस्वीरें नहीं रखनी चाहिए, घर में इनके होने से लड़ाई झगड़ा और तनाव का माहौल बना रहता है। अतः आपके घर के बेडरूम या ड्राइंग रूम में यदि ऐसी तस्वीर है तो उन्हें घर से बाहर करें।

घर में कभी भी तार को उलझा कर नहीं रखना चाहिए। यहां तक कि लैपटॉप या फोन के चार्जर के तार भी आपस में उलझा कर नहीं रखना चाहिए। क्योंकि ऐसा होने से घर की पॉजिटिव एनर्जी भी उलझ जाती है ।

यह भी पढ़ें :- Mobile Unlock Tips / यदि अपने मोबाइल का पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल गए हैं तो ऐसे अनलॉक करें

Why Planes are white in colour / सभी विमानों का रंग सफेद क्यों होता है?

घर के नल से टपकता पानी इंसान की बर्बादी का संकेत हो सकता है, इसलिए यदि आपके बाथरूम या किचन में कोई नल अपने आप लीक हो जाता है तो यह एक अशुभ संकेत माना जाता है । इसीलिए जल्द से जल्द नल को सही करवा लेना चाहिए ।

Leave a Comment