QR Code for LPG Cylinder/ सरकार का ऐलान, गैस चोरी रोकने के लिए सिलेंडर में लगेगा क्यूआर कोड

QR Code for LPG Cylinder/ सरकार का ऐलान, गैस चोरी रोकने के लिए सिलेंडर में लगेगा क्यूआर कोड
QR Code for LPG Cylinder/ सरकार का ऐलान, गैस चोरी रोकने के लिए सिलेंडर में लगेगा क्यूआर कोड

QR Code for LPG Cylinder/ सरकार का ऐलान, गैस चोरी रोकने के लिए सिलेंडर में लगेगा क्यूआर कोड

हममें से सभी लोग कभी ना कभी इस समस्या से दो चार हुए होंगे कि डिलीवरी मैन एलपीजी गैस सिलिंडर दे गया , और आपने उसे तौला तो उसमें एक – दो किलो गैस कम रहता है | पहले इस शिकायत की ट्रेसिंग नहीं हो पाती थी और चोर बच जाता था | लेकिन अब सरकार गैस चोरी को रोकने के लिए सिलिंडर पर क्यूआर कोड लगाने जा रही है , जिससे गैस चोरी वाले निश्चित रूप से पकड़े जायेंगे |

गैस चोरी करने वाले ऐसे पकड़े जायेंगे

QR Code for LPG Cylinder/ सरकार का ऐलान, गैस चोरी रोकने के लिए सिलेंडर में लगेगा क्यूआर कोड

सरकार की तरफ से की जा रही इस व्यवस्था से गैस चोरी करने वाले लोगों में डर बढ़ेगा और वो गैस चोरी करना छोड़ देंगे क्योंकि एलपीजी गैस सिलिंडर में लगे क्यूआर कोड से सिलिंडर को ट्रैक करना आसान हो जायेगा | क्यूआर कोड वाले सिलिंडर में इस बात का पता आसानी से लगाया जा सकता है कि इसमें कितनी बार रिफिलिंग हुई है और किस डीलर के यहाँ से किसे डिलीवर किया गया है |

साथ ही यदि कोई घरेलू गैस सिलिंडर का कमर्शियल उपयोग करते हुए पकड़ा जाएगा तो यह पता लगाना आसान हो जाएगा की उसकी डिलीवरी किस डीलर से हुई है | सभी गैस सिलिंडरों में यह व्यवस्था आने वाले कुछ महीनों में देखने को मिलेगी |

यह भी पढ़ें :- 2023 Festival Calendar In Hindi / 2023 के त्योहारों का कैलेंडर

Why number plates of vehicles are of different colors/ गाड़ियों के नंबर प्लेट अलग – अलग रंग के क्यों होते है ?

आधार कार्ड की तरह काम करेगा क्यूआर कोड

केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस बात की जानकारी दी है | उन्होंने बताया कि सरकार सभी एलपीजी गैस सिलिंडरों को क्यूआर कोड से लैस करने जा रही है | इससे उस गैस सिलिंडर की ट्रैकिंग आसान होगी और गैस चोरी करने वालों को पकड़ा जा सकेगा | यानि कि जैसे आधार कार्ड इंसान की पहचान के लिए है वैसे ही ये क्यूआर कोड गैस सिलिंडर के लिए पहचान बनेगा |

तीन महीने में सभी गैस सिलिंडरों में लग जायेंगे क्यूआर कोड

वर्ल्ड एलपीजी वीक 2022 के अवसर पर मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि आने वाले तीन महीनों में सभी गैस सिलिंडरों पर क्यूआर कोड लग जाएगा | यानि की फरवरी 2023 से आपके घर कोड लगा हुआ सिलिंडर डेलीवर होगा | यदि सिलिंडर में कम गैस आती है तो फिर आपके द्वारा शिकायत करने पर सिलिंडर पर लगे क्यूआर कोड की मदद से एक झटके में डेलीवर करने वाले तक पंहुचा जा सकता है और कार्यवाई की जा सकती है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top