Ladli Bahna Yojana / लाडली बहना योजना की सहायता राशि बढ़ाकर 3000 रूपये की जायेगी , मप्र के सीएम का ऐलान

Ladli Bahna Yojana / लाडली बहना योजना की सहायता राशि बढ़ाकर 3000 रूपये की जायेगी , मप्र के सीएम का ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि लाडली बहन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि अब बढ़ा दी जायेगी । मुख्यमंत्री ने कहा इस मार्च में शुरू की गई मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह दी जाने वाली सहायता राशि मौजूदा 1000 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये की जायेगी और इसमें समय समय पर 250 रुपये की बढ़ोतरी की जायेगी ।

हालाँकि मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना के तहत दी जाने वाली राशि कब से बढ़ाई जायेगी इसे लेकर कोई तारीख नहीं बताई है। उन्होंने घोषणा किया कि वह रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को एक और उपहार देंगे। सीएम शिवराज ने लाडली बहना योजना के तहत 1.25 करोड़ से अधिक बहनों को तीसरी किस्त का 1209 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई फैसले लिए गए हैं । छात्राओं को फ्री में शिक्षा दी जा रही है | स्थानीय निकाय के चुनाव में आधी सीटों पर बहनें चुनाव लड़ रही है । बेटियों के सशक्तिकरण के लिए लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की गई है । लाडली बहन योजना के अंतर्गत हर महीने 1000 रुपये दिए जा रहे हैं । इससे महिलायें सशक्त हो रही हैं और समाज में उनका मान सम्मान बढ़ रहा है ।

Leave a Comment