How to avoid ATM fraud / ATM से रूपये निकालते समय ना करें ये गलतियाँ वरना खाली हो जायेगा अकाउंट

How to avoid ATM fraud / ATM से रूपये निकालते समय ना करें ये गलतियाँ वरना खाली हो जायेगा अकाउंट

How to avoid ATM fraud / ATM से रूपये निकालते समय ना करें ये गलतियाँ वरना खाली हो जायेगा अकाउंट
How to avoid ATM fraud / ATM से रूपये निकालते समय ना करें ये गलतियाँ वरना खाली हो जायेगा अकाउंट

आजकल एटीएम से धोखाधड़ी के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं | एटीएम से पैसे निकालते समय थोड़ी भी लापरवाही पर बदमाश आपको लाखों रुपए का चूना लगा सकते हैं | इस तरह की घटनाएँ प्रतिदिन कहीं ना कहीं हो रही हैं , हमलोग जानते हुए भी इसके जाल में फंस जाते हैं | आज हम आपको इस पोस्ट में एटीएम का इस्तेमाल करते समय फ्रॉड से बचने के टिप्स बताने जा रहे हैं|

एटीएम पिन का इस्तेमाल बहुत सावधानी के साथ करें | इस बात का ध्यान रखें कि जब आप एटीएम के अंदर रुपए निकालने गए हैं तो वहां कोई दूसरा व्यक्ति ना हो | यदि कोई दूसरा व्यक्ति वहां पहले से मौजूद है तो उसे बाहर जाने के लिए कहें और संदेह होने पर तुरंत उस एटीएम से बाहर आ जाएँ |

एटीएम से रुपए निकालने से पहले एटीएम के अंदर आसपास एक बार नजर घूमा लें और सरसरी निगाह से देख लें कि कोई हिडन कैमरा तो नहीं लगा है और साथ ही एटीएम कार्ड के स्लॉट को भी चेक कर लें कई बार बदमाश एटीएम कार्ड के स्लॉट के आसपास कार्ड रीडर चिप लगा देते हैं जो एटीएम कार्ड के डाटा को चुरा लेती है और बाद में आप धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं|

जब भी आप रुपए निकालने के लिए एटीएम में पिन डालें तो उसे छुपाकर डालें | कोशिश करें कि आप अपने हाथ से एटीएम के की – बोर्ड को ढक लें और एटीएम मशीन के इतना करीब खड़े हों कि पिन को आसानी से छुपाया जा सके |

यह भी पढ़ें :- Mobile Unlock Tips / यदि अपने मोबाइल का पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल गए हैं तो ऐसे अनलॉक करें

कई बार हम जल्दबाजी में रुपए निकालने के लिए एटीएम कार्ड और पिन अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को दे देते हैं | ऐसी गलती ना करें आजकल ऐसी घटनाएं भी सामने आ रही है जिसमें करीबी लोगों ने लाखों रुपए का चूना लगा दिया है | यदि गलती से आपने किसी को एटीएम कार्ड दे दिया है तो तुरंत एटीएम का पिन बदल दें |

एटीएम का इस्तेमाल करते समय किसी की भी मदद लेने की कोशिश ना करें | रूपये निकालने में भले थोड़ा ज्यादा समय लग जाए लेकिन किसी को भी एटीएम के पास ना आने दें और उसे कार्ड और पिन न बताएं |

एटीएम से रुपए निकालने के बाद वहीं खड़े रहें और आखिर में कैंसिल बटन दबाएं बिना एटीएम के बाहर ना निकलें | ध्यान रहे कि लेन -देन पूरा हो जाने के बाद स्क्रीन पर वेलकम लिखकर आ जाता है और एटीएम कार्ड स्लॉट में लाइट जलने लगती है | सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही एटीएम से बाहर निकलें |

1 thought on “How to avoid ATM fraud / ATM से रूपये निकालते समय ना करें ये गलतियाँ वरना खाली हो जायेगा अकाउंट”

  1. Pingback: Open Account in SBI / SBI बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें ? - sarkarifreeyojana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top