Open Account in SBI / SBI बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें ?

दोस्तों भारतीय स्टेट बैंक (SBI) हमारे देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है | आज हम अपने इस लेख में बताने जा रहे हैं कि कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन SBI बैंक में खाता खोल सकते हैं | SBI अपने ग्राहकों के लिए जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट लेकर आया है जिसे आप ऑनलाइन ओपन कर सकते हैं | यह खाता खुलवाने के कई फायदे हैं इसमें आपको किसी भी तरीके का मिनिमम बैलेंस मेन्टेन करने की जरुरत नहीं है | साथ ही आपको एक रुपे डेबिट कार्ड मिलता है , जिसे स्पीड पोस्ट से आप के घर भेज दिया जाता है | आपको इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा भी मिलती है | SBI में नया खाता खुलवाने के इच्छुक लोगों से अनुरोध है कि लेख को अंत तक पढ़ें |
SBI में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें ?
SBI में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और साथ ही आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है |
Step1. YONO SBI App इनस्टॉल करें
SBI में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store को ओपन करना है और इसमें yono sbi सर्च करें तो योनो एसबीआई की ऑफिसियल एप्लीकेशन आएगी | इसको डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें |
Step2. New to SBI विकल्प को चुनें
अब yono sbi ऐप को ओपन करें , आपके सामने योनो ऐप का इंटरफेस खुल जायेगा | यहाँ पर New to SBI के विकल्प को चुनें और क्लिक करें | अब आपके सामने अकाउंट टाइप सेलेक्ट करने का विकल्प आता है | जिसमें दो तरह के बैंक अकाउंट का आप्शन आयेगा :-
- Digital Savings Account
- Insta Savings Account
यदि आप Digital Savings Account का विकल्प सेलेक्ट करते हैं तो आपको बैंक जाने की जरुरत पड़ेगी और यदि Insta Savings Account को सेलेक्ट करते हैं तो बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी | इस अकाउंट में आपको बैलेंस मेन्टेन करने की भी जरुरत नहीं है और इन्टरनेट बैंकिंग यूजर आइडी व लोगिन पासवर्ड भी तुरंत मिल जाता है | इसीलिए Insta Savings Account के विकल्प को चुनें |

यह भी पढ़ें :- How to avoid ATM fraud / ATM से रूपये निकालते समय ना करें ये गलतियाँ वरना खाली हो जायेगा अकाउंट
Adhaar Link with Bank/आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं कैसे पता करें ?
Step3. APPLY NEW विकल्प सेलेक्ट करें
अब आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है | इसके बाद आपको दो विकल्प मिलेंगे , जिसमें Apply New का ऑप्शन सेलेक्ट करना है | इसके बाद आपके सामने एक इंट्रोडक्शन पेज आ जायेगा , जिसमें आपको बताया जाता है कि जो अकाउंट आप खोलने वाले हैं , उसमें आपको क्या क्या बेनेफिट्स मिलने वाले हैं | यहाँ पर बहुत सारी Terms & Condition आएगी , जिसमें आप सहमत हैं के आप्शन पर क्लिक करें | इसके बाद Next के विकल्प पर क्लिक कर देना है |

Step4. Mobile Number इंटर करें
इसके बाद मोबाइल नंबर भरने का विकल्प आएगा | आप अपने जिस मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते से लिंक करवाना चाहते हैं उस नंबर को भर दें इसके बाद नीचे जाना है और सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है | अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए OK के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और आपके मोबाइल में OTP आएगा जिसको इंटर करना है और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |

Step5. Account Password Create करें
इसके बाद ऐप का पासवर्ड बनाने का ऑप्शन आ जाता है , यहां पर आपको 8 अंक या इससे ज्यादा का कोई भी एक पासवर्ड सेट करना है | उसके बाद दोबारा फिर से नीचे वही पासवर्ड इंटर करना है और इसके बाद नेक्स्ट ऑप्शन में जाने पर सिक्योरिटी क्वेश्चन दिखाई देता है , इसमें आपको ऑप्शन सेलेक्ट करके सिक्योरिटी आंसर टाइप कर नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक कर देना है | इसके बाद आपको पॉपअप मैसेज दिखाया जाएगा कि आप जो फार्म सबमिट कर रहे हैं इस काम को 30 दिनों के भीतर पूरा कर लेना नहीं तो आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा | अब FACTA का ऑप्शन आएगा इसमें आप से पूछा जाता है कि क्या आप इंडिया से बाहर Taxpayer तो नहीं हैं | इंडिया से बाहर टैक्स नहीं पे करते तो यहां पर दिए गए विकल्पों पर टिक करके Next बटन पर क्लिक करना है |

Step6. आधार नंबर भरकर सबमिट करें
Next ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने पर्सनल डिटेल पढ़ने का विकल्प आएगा | इसे ध्यान से पढ़ने के बाद Next ऑप्शन पर क्लिक कर देना है | आधार कार्ड को यूज करने के लिए तीन ऑप्शन दिए जायेंगे,आधार कार्ड का क्यूआर कोड है तो उसको स्कैन कर सकते हैं | दूसरे विकल्प में आप अपना आधार नंबर खुद ही टाइप कर सकते हैं | और तीसरे विकल्प में वर्चुअल आईडी आधार कार्ड आपको मिलती है ,उसके द्वारा भी अकाउंट ओपन कर सकते हैं | अब आपको आधार नंबर भर देना है |
आधार कार्ड को भरने के बाद आपको नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक कर देना है | सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको बताया जाता है कि आधार की तरफ से आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा यहां पर ओके के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद यहां पर आपको ओटीपी भर देना है | इसके बाद इंफॉर्मेशन जैसे नाम ,जन्मतिथि आदि डिटेल आ जाएगी इन सभी डिटेल को वेरीफाई कर लेना है |

यह भी पढ़ें :- E Aadhaar Card online Kaise Download Kare /आधार कार्ड खुद से कैसे डाउनलोड करें
Step7. व्यक्तिगत जानकारी भरकर सबमिट करें
इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी भरने का विकल्प आएगा | यहां पर आपको अपनी सिटी का नाम टाइप करना है इसके बाद आपको कंट्री ऑप्शन में जाना है जहां पर आपको इंडिया टाइप करना है सिटीजनशिप के ऑप्शन में इंडिया टाइप कर देना है और नेशनलिटी में भी इंडिया टाइप करके नेक्स्ट ऑप्शन पर जाना है | इसके बाद आप देखेंगे कि आपके सामने आधार कार्ड पर जो एड्रेस है वह आ चुका है |

Step8. पैन कार्ड नंबर भरकर सबमिट करें
इसके बाद पैन नंबर भरने का ऑप्शन आता है | यहां पर आपको अपना पैन नंबर भरकर नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करना है | अगले स्टेप में कुछ क्वेश्चन पूछे जाएंगे जिसमें आपकी एजुकेशन क्या है, आप मैरिड हैं या अनमैरिड | इन सब को अब सिलेक्ट कर लें | इतना करने के बाद आपके सामने फादर की डिटेल और मदर की डिटेल भरने का ऑप्शन आएगा सभी डिटेल भरने के बाद नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |

Step9. इनकम डिटेल सबमिट करें
इसके बाद आपकी इनकम पूछी जाती है | यहां पर आपकी जो वार्षिक आय है उसे सिलेक्ट करना है | अब आप क्या व्यवसाय करते हैं उसे सेलेक्ट कर लें और फिर आप हिंदू ,मुस्लिम ,सिख , ईसाई में से धर्म सेलेक्ट कर लें |

Step10. नॉमिनी डिटेल सबमिट करें
इसके बाद नॉमिनी डिटेल भरने का ऑप्शन आता है यहां पर आपको नॉमिनी डिटेल भरने के लिए आप चाहे तो आधार से सीधे जानकारी सिंक कर सकते हैं या मैनुअली भी आधार नंबर भर सकते हैं | नॉमिनी से आपका जो रिलेशन है और उसका डेट ऑफ बर्थ को भरने के बाद अगले स्टेप में जाना है | इसके साथ ही नॉमिनी की अन्य सभी जानकारी को ध्यान से भरें | यदि आप चाहे तो बाद में नॉमिनी को चेंज कर सकते हैं |

Step11. होम ब्रांच सिलेक्ट करें
इसके बाहर आपको अपने खाता का ब्रांच नेम टाइप करना है | टाइप करना स्टार्ट करेंगे तो आपके सामने बैंक ब्रांच select करने का विकल्प आ जाएगा | आप उस लिस्ट में से अपने ब्रांच को सिलेक्ट कर लें | इसके बाद आप नीचे की तरफ सिग्नेचर करने का ऑप्शन दिया जाएगा इसे चेक मार्ग करें और आगे बढ़े इसके बाद फिर आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे भरकर सबमिट कर दें |

Step12. एटीएम कार्ड डिटेल भरें
अब आप अपने एटीएम कार्ड में क्या नाम रखना चाहते हैं उसे टाइप करें | आपका एटीएम कार्ड 15 दिनों के अंदर आपके घर के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाएगा | अब आपका एसबीआई अकाउंट ओपन हो चुका है | आपको अकाउंट नंबर ,सीआईएफ नंबर , ब्रांच कोड आदि विवरण दिखाई देगा इसे कहीं नोट करके रख लें |

यह भी पढ़ें :- PAN CARD/ जानिए क्या होता है पैन कार्ड के 10 नंबरों का मतलब
Step13. इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करें
अपने अकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए इस अकाउंट को एक्टिवेट करना होगा | एक्टिवेट करने के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.onlinesbi.com को ओपन करें | अब आपको पर्सनल बैंकिंग सेक्शन में लॉगिन का ऑप्शन पर क्लिक करना है | इसके बाद आपके सामने लॉगिन पेज डिस्प्ले हो जाएगा |
यहां पर New User ? Register here/Activate के ऑप्शन पर क्लिक करना है | अब आपको एक्टिवेशन ऑफ यूजरनेम सिलेक्ट कर लेना है | नेट ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपको यहां पर टेंपरेरी यूजरनेम भरने का ऑप्शन आ जाता है यहां पर कोई भी यूजर नेम टाइप करें इसके बाद सीआईएफ नंबर भरें | फिर जन्म तिथि और कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर दें | इतना करते ही आपके सामने न्यू यूजर नेम क्रिएट करने के लिए ऑप्शन आता है | यहां पर आपको अपना जो भी नया यूजरनेम रखना चाहते हैं इस बॉक्स में टाइप कर दें और इस बॉक्स में आपको पासवर्ड टाइप कर देना है और कंफर्म पासवर्ड के ऑप्शन में आकर फिर से इसको टाइप करना है और आपको कंफर्म कर देना है |

Step14. इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कैसे करें
इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए योनो एसबीआई एप्लीकेशन में जाना है और Existing User के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |

अब आपको लॉगइन इंटरनेट बैंकिंग ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और पहले बनाए गए यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करना है | लॉगइन करते ही आपके सामने पिन क्रिएट करने का ऑप्शन आता है | आपको सिक्स डिजिट का पिन क्रिएट करना है | इसमें आप अपनी मर्जी से कोई भी पिन क्रिएट कर सकते हैं | इसके बाद आपके सामने योनो एप्लीकेशन का डिस्प्ले आ जाता है | अब आपको किसी को रूपये भेजना हो या रिसीव करना हो तो इसी ऐप के माध्यम से कर सकते हैं |
- UP Family ID Portal / यूपी एक परिवार एक पहचान योजना, घर बैठे करें आवेदन
- UP Kanya Vidya Dhan Yojana / यूपी कन्या विद्या धन योजना, पात्रता ,आवेदन प्रक्रिया
- All Banks Balance enquiry / Mini Statement Number/ घर बैठे अपने बैंक खाते का बैलेंस जानें
- SBI WhatsApp Banking/ अब बिना बैंक गए ,WhatsApp पर मिलेगी कई सुविधाएँ
- Vastu Tips/ घर में ना रखें यह चीजें वर्ना हो सकते हैं कंगाल
- How to Link Mobile Number to Adhaar Card / घर बैठे अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करें
- How to Apply for Marriage Certificate Online / यूपी ऑनलाइन विवाह पंजीकरण कैसे करें
- Sukanya Samriddhi Yojana(SSY) 2022/ सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर बेटी का भविष्य सुरक्षित बनाएं
- UP Caste List 2022 /उत्तर प्रदेश अन्य पिछड़ी जाति (OBC) ,अनुसूचित जाति (SC),अनुसूचित जनजाति (ST) लिस्ट
- PMGKY AND NFSA / केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 80 करोड़ से अधिक लोगों को मिलेगा एक साल और फ्री राशन
- UP Ration Card 2022/ उत्तर प्रदेश के किसी भी गाँव का राशन कार्ड 2022 डाउनलोड कैसे करें
- UP Birth Certificate Online Application 2022/ यूपी जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- How to download salary slip online / यूपी के सरकारी कर्मचारी वेतन पर्ची ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें
- Open Account in SBI / SBI बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें ?
- UP Shadi Anudan Yojana Online / उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना
- PM Mudra Loan Yojana 2022/ प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना 2022
- Bihar Student Credit Card / बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
- 8 Famous Scheme of Modi Govt / इन 8 योजनाओं ने पीएम मोदी को घर- घर लोकप्रिय बनाया
- How to avoid ATM fraud / ATM से रूपये निकालते समय ना करें ये गलतियाँ वरना खाली हो जायेगा अकाउंट
- Fake Driving Licence / कहीं आपका ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी तो नहीं ? , ऐसे चेक करें
- UP Registry Rule 2022 / उत्तर प्रदेश में अब किसी भी तहसील में हो सकेगी रजिस्ट्री
- Digital Health Card 2022/ आभा हेल्थ आइडी कार्ड कैसे बनायें , इलाज के दौरान मिलेगा जबर्दस्त फायदा
- Kisan Credit Card (KCC)/ किसान क्रेडिट कार्ड
- What is CIBIL Score/ सिबिल स्कोर क्या होता है ?, बैंक से लोन लेने में क्या है महत्व ?
- What is the Expiry Date of LPG Cylinder/गैस सिलिंडर की भी होती है एक्सपायरी डेट , ऐसे करें चेक
- Pension for Journalist in UP/ उत्तर प्रदेश में पत्रकारों को मिलेगी पेंशन , शासन ने दिया निर्देश
- UP Shadi Anudan Yojana / उत्तर प्रदेश में अब शादी अनुदान योजना बंद होगी
- E Aadhaar Card online Kaise Download Kare /आधार कार्ड खुद से कैसे डाउनलोड करें
- Why Milestones are of different Colors/सड़कों के किनारे लगे माइलस्टोन अलग-अलग रंगों के क्यों होते हैं ?
- Indian Railway / ट्रेनों में नीला ,लाल और हरा डिब्बा का क्या होता है मतलब ?
- MP Bhulekh / मध्य प्रदेश खसरा , खतौनी , नक्शा ऑनलाइन चेक करें
- Order Foods on Whatsapp during Train Journey / IRCTC की नई सुविधा , व्हाट्स एप्प के जरिए अब सीट पर ही मिनटों में आ जायेगा खाना
- Free Ration / यूपी में सरकार अब नहीं देगी मुफ्त राशन , लोगों को देने होंगे इतने रूपये
- Adhaar Link with Bank/आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं कैसे पता करें ?
- Digilocker on Whatsapp/ अब व्हाट्सएप से पैन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई दस्तावेज डाउनलोड कर पाएंगे , जानें कैसे ?
3 thoughts on “Open Account in SBI / SBI बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें ?”