How to check seat availablity in train / चलती ट्रेन में कैसे पता करें कौन सी सीट खाली है ?

How to check seat availablity in train / चलती ट्रेन में कैसे पता करें कौन सी सीट खाली है ?

हमारे देश में करोड़ों लोग डेली ट्रेन से सफ़र करते हैं | पहले के समय में ट्रेन में सीट खाली है या नहीं जानने के लिए यात्री TTE के आगे पीछे करना पड़ता था लेकिन अब वो समय है जब आप कुछ क्लिक में ही ये जान सकते हैं कि ट्रेन में सीट खाली है या नहीं |

यदि आपके पास सीट कन्फर्म नहीं है तो आप नीचे बताये गए तरीके से आसानी से ट्रेन में खाली सीट चेक कर सकते हैं :-

STEP 1. सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in को ओपन करें | वहां मेन पेज पर BOOK TICKET ऑप्शन के ऊपर CHARTS / VACANCY का विकल्प दिखेगा | इस पर क्लिक करें जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |

STEP 2. अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा | जिसमें आपको ट्रेन का नाम / नंबर , यात्रा की तिथि , बोर्डिंग स्टेशन इंटर करना है | और फिर GET TRAIN CHART के ऑप्शन पर क्लिक करना है | जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |

यह भी पढ़ें :- MNREGA Work Monitoring through Drone / ड्रोन से होगी मनरेगा के कार्यों की निगरानी

STEP 3. अब आपके सामने ट्रेन में खाली सीटों का विवरण आ जायेगा | जिसमें से आप अपनी पसंद की बोगी में अपने पसंद की सीट बुक कर सकते हैं |

IRCTC ऐप से खाली सीटें कैसे ढूँढे :-

मोबाईल फोन पर आप आधिकारिक IRCTC ऐप का भी इस्तेमाल कर के खाली सीट बुक कर सकते हैं | इसके लिए इस ऐप को डाउनलोड कर के इंस्टॉल कर लें |

STEP 1. IRCTC ऐप को खोलें |

STEP 2. ट्रेन आइकॉन पर टैप करें |

STEP 3. इसके बाद Chart Vacancy पर क्लिक करें |

STEP 4. फिर ट्रेन का नाम / नंबर और दूसरे बॉक्स में बोर्डिंग स्टेशन इंटर करें | इसके बाद आपको खाली सीटस की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी |

Leave a Comment