Fake Driving Licence / कहीं आपका ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी तो नहीं ? , ऐसे चेक करें

Fake Driving Licence / कहीं आपका ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी तो नहीं ? , ऐसे चेक करें

Fake Driving Licence  / कहीं आपका ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी तो नहीं ? , ऐसे चेक करें
Fake Driving Licence / कहीं आपका ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी तो नहीं ? , ऐसे चेक करें

यदि कोई व्यक्ति बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है तो नए मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार उसे 5 हजार रूपये जुर्माना और साथ ही 3 महीने की जेल भी हो सकती है। ठीक इसी तरह फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस से वाहन चलाने पर भी कड़े नियम हैं जिसमें जुर्माने के साथ सजा का भी प्रावधान है। अपने देश में हर तीसरा ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी है । अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस के वैलिड होने का शक है तो नीचे बताये गए तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस की सच्चाई का पता लगा सकते हैं।

  • यहाँ आपको Online Services पर क्लिक करना होगा ।

  • अब आपको Driving Licence Related Services का आप्शन दिखाई देगा । अब इस पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आपके सामने select state का आप्शन आएगा , जहाँ आपको अपने राज्य का चुनाव करना है ।
  • अब आपके सामने एक नया विंडो खुलेगी जहाँ आपके सामने DL Extract का आप्शन होगा जिस पर क्लिक करने के बाद Instructions दिखाई देगा ।

  • इसके बाद आपको सामने नीचे Continue का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है , इसके बाद फिर एक नया विंडो खुलेगा ।

यह भी पढ़ें :- Download Damini App/ मोबाइल ऐप पहले ही बता देगा कहाँ गिरने वाली है बिजली

  • जिसमें आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस (DL) नंबर और जन्म तिथि भरना है ।

  • इसके बाद Get DL Details पर क्लिक करने पर आपके DL की सारी डिटेल सामने आ जाएगी। यदि आपके DL की डिटेल सामने ना आये तो समझ लीजिए की आपकी DL फर्जी है ।

2 thoughts on “Fake Driving Licence / कहीं आपका ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी तो नहीं ? , ऐसे चेक करें”

Leave a Comment