Gadi Number se Challan kaise Check Kare/ ई-चालान कैसे चेक करें ?

Gadi Number se Challan kaise Check Kare/ ई-चालान कैसे चेक करें ?

Gadi Number se Challan kaise Check Kare/ ई-चालान कैसे चेक करें ?
Gadi Number se Challan kaise Check Kare/ ई-चालान कैसे चेक करें ?

देश में आज के समय में ट्रैफिक रूल्स इतने सख्त हैं कि इन नियमों को तोड़ने पर आप फाइन से नहीं बच सकते हैं | यदि आप नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आपका ऑनलाइन चालान काट दिया जाता है | लेकिन कई बार हमें पता नहीं होता है कि हमारा ऑनलाइन चालान कटा है या नहीं | यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके वाहन का ई – चालान कटा है या नहीं तो हम आपको आज के पोस्ट में ई – चालान स्टेटस पता करने का तरीका बताने जा रहे हैं |

Gadi Number se Challan kaise Check Kare/ ई-चालान कैसे चेक करें ?

STEP 1 . सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in को ओपन करना है | अब आपको Check Online Services के मेनू में सबसे लास्ट में Check Challan Status का ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करना है | जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |

STEP 2. अब आपके सामने Challan Details का पेज खुल कर आ जायेगा , जिसमें आप Challan Number ( चालान नंबर ) , Vehicle Number ( वाहन नंबर ), DL Number ( ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ) इन तीनों में से किसी भी एक नंबर की मदद से चालान का स्टेटस चेक कर सकते हैं | वाहन नंबर से चेक करने के लिए Vehicle Number को सेलेक्ट करें | अब आपको गाड़ी नंबर और चेचिस नंबर या इंजन नंबर में से किसी एक का लास्ट का 5 अंक भरना है और captcha कोड डाल कर GET DETAIL के बटन पर क्लिक करना है | जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |

STEP 3. अब आपके सामने आपकी गाड़ी का चालान कटा है या नहीं इसकी जानकारी आ जाएगी | जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |

यह भी पढ़ें :- जान लें ट्रैफिक से जुड़े 17 नियम ,वरना लग सकता है बहुत जुर्माना

अब व्हाट्सएप से पैन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई दस्तावेज डाउनलोड कर पाएंगे , जानें कैसे ?

कहीं आपका ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी तो नहीं ? , ऐसे चेक करें

Gadi Number se Challan kaise Check Kare/ ई-चालान कैसे चेक करें ?

यदि आपका चालान कटा है तो आप इसे ऑनलाइन जमा कर सकते हैं |

  • इसके लिए आपको चालान के आगे दिए गये Pay Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आयेगा |
  • अब आपके राज्य की E- Challan पेमेंट वेबसाइट खुल कर आ जाएगी | फिर आपको Next के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से चालान का पेमेंट कर सकते हैं |

Gadi Number se Challan kaise Check Kare/ ई-चालान कैसे चेक करें ?

यदि आपने किसी ट्रैफिक नियम को नहीं तोड़ा है और फिर भी आपको चालान भुगतान का नोटिस आता है तो आपको हेल्पलाइन नंबर पर या ट्रैफिक पुलिस से संपर्क करना होगा | जिसके बाद आपका चालान कैंसिल कर दिया जाता है | इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है | इसकी आप ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं |

ऑनलाइन शिकायत करने के लिए आपको echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर Complaint के मेनू पर क्लिक करना है जिसके बाद शिकायत दर्ज करने के लिए आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा | जिसमें आपको अपना नाम , चालान का विवरण आदि डिटेल्स और शिकायत का विवरण भर कर सबमिट करना है | जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |

इस तरह आप गलत चालान होने पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं |

E- Challan से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप Phone: 0120-4925505 (Timings: 6:00 AM – 10:00 PM) पर संपर्क कर सकते हैं |

1 thought on “Gadi Number se Challan kaise Check Kare/ ई-चालान कैसे चेक करें ?”

  1. Pingback: UP Roadways Bus Online Booking / यूपी सरकारी बसों में ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें ? - sarkarifreeyojana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top