UP Kisan Registration Number / यूपी किसान पंजीकरण संख्या कैसे निकालें ?

UP Kisan Registration Number / यूपी किसान पंजीकरण संख्या कैसे निकालें ?

UP Kisan Registration Number / यूपी किसान पंजीकरण संख्या कैसे निकालें ?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए अलग -अलग योजनाएं चलाई जा रही है| जिसके माध्यम से किसानों को आर्थिक सहायता देकर उनको प्रोत्साहित किया जाता है | सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि सम्बंधित योजनाओं का लाभ लेने के लिए यूपी के किसानों के लिए किसान पंजीकरण करवाना जरुरी है | कई बार किसान अपना पंजीकरण संख्या भूल जाते हैं या उन्हें इसकी इसकी जानकारी नहीं होती कि उनका किसान पंजीकरण संख्या कितना है ?

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी किसान हैं और आपने उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग में किसान पंजीकरण करवाया है लेकिन पंजीकरण संख्या मालूम नहीं है तो आज हम अपने इस लेख में आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप ऑनलाइन किसान पंजीकरण संख्या ढूंढ सकते हैं ?

यूपी किसान पंजीकरण का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश किसान पंजीकरण का उद्देश्य डीबीटी के माध्यम से किसान भाइयों के खाते में कृषि से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं पर सरकार द्वारा दिया जाने वाला सब्सिडी डायरेक्ट उनके बैंक खाते में ट्रान्सफर करना | इसके अलावा UP Agriculture Portal के माध्यम से बहुत से अन्य कार्य भी एक साथ किये जा सकते हैं और पंजीकृत किसान को सभी योजनाओं का लाभ सीधे प्रदान किया जा सकता है |

यह भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश अन्य पिछड़ी जाति (OBC) ,अनुसूचित जाति (SC),अनुसूचित जनजाति (ST) लिस्ट

 उत्तर प्रदेश के किसी भी गाँव का राशन कार्ड 2022 डाउनलोड कैसे करें

UP Kisan Registration Number / यूपी किसान पंजीकरण संख्या कैसे निकालें ?

  • अपना किसान पंजीकरण नंबर जानने के लिए सबसे पहले यूपी कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upagiculture.com को ओपन करें |
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा | यहाँ पर आपको अपना पंजीकरण नंबर जाने का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है | जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा , जिसमें किसान सहायता के आप्शन में अपना पंजीकरण नंबर जानें के विकल्प पर क्लिक करना है | जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |

  • अब आपके सामने अनुदान हेतु किसान पंजीकरण की सूची का पेज ओपन होकर आ जायेगा | यहाँ आपको अपना जनपद सेलेक्ट करना है | और नीचे दिए गये आप्शन में से किसी एक की मदद से पंजीकरण सर्च करना है |
  • 1. ब्लाक और कृषक नाम
  • 2. किसान आइडी
  • 3. मोबाइल
  • 4. खाता संख्या
  • यदि आपको मोबाइल नंबर , बैंक खाता संख्या और किसान आइडी में से कोई याद नहीं है तो आप ब्लाक और कृषक नाम ( कृषक का नाम इंग्लिश में लिखें ) की सहायता से भी किसान पंजीकरण सर्च कर सकते हैं | इसके लिए आपको अनुदान हेतु किसान पंजीकरण की सूची के पेज में ID के जगह Name सेलेक्ट करना है | जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |

इस तरह आप ऊपर बताये गए तरीके को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करके किसान पंजीकरण संख्या जान सकते हैं | और उसकी मदद से ले चुके सरकारी सहायता और मिलने वाले सरकारी सहायता की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

पंजीकरण और DBT हेल्प लाइन नंबर :-

7235090578 ( During Office Hour)

Email – dbt.validation@sarkarifreeyojana

अधिकारिक वेबसाइट ओपन करने के लिए :- क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top