UP Khet Talaab Yojana /यूपी में आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा के लिए लागू होगा खेत सुरक्षा योजना

यूपी में आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा के लिए लागू होगा खेत सुरक्षा योजना
उत्तर प्रदेश में फसलों को आवारा ( छुट्टा ) पशुओं और जंगली जानवरों से बचाने के लिए कृषि विभाग मुख्यमंत्री सुरक्षा योजना ( सोलर फेंसिंग ) लागू करने की तैयारी कर रहा है | इसमें खेत के चारों तरफ तार लगाए जाएंगे , जिनमें 12 वोल्ट का करंट दौड़ेगा |
इससे खेत में घुसने की कोशिश कारने वाले पशु या जानवर को केवल जोर का झटका लगेगा , उसे कोई नुकसान नहीं होगा | पूरा सिस्टम सौर ऊर्जा से काम करेगा और इसकी पूरी लागत पर उत्तर प्रदेश सरकार 60 प्रतिशत अनुदान देगी | प्रस्ताव को तैयार कर लिया गया है और मुख्यमंत्री योगी के सामने इसके प्रस्तुतिकरण की तैयारी है |
उत्तर प्रदेश में छुट्टा पशुओं की समस्या से किसान बुरी तरह प्रभावित हैं | सरकार इन पर अंकुश लगाने के तमाम उपाय कर रही है , लेकिन सारे उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं | पशु फसलों को चट कर रहे हैं और रही सही कसर जंगली जानवर पूरी कर देते हैं |
किसानों ने इससे बचाव के लिए कटीले तार लगाने शुरू किये तो सरकार ने इस पर रोक लगा दी | सरकार का कहना था कि इससे गोवंश घायल हो रहे हैं , लेकिन किसान अब भी तार लगा रहे हैं | किसानों का कहना है कि वे आखिर क्या करें | अब सरकार इस समस्या से निजात के लिए मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना ( सोलर फेंसिंग ) ला रही है | कृषि विभाग का कहना है कि प्रस्ताव तैयार है , जल्द ही इसे कैबिनेट के पास भेजा जाएगा |
यह भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश के किसी भी गाँव का राशन कार्ड 2022 डाउनलोड कैसे करें
यूपी के सरकारी कर्मचारी वेतन पर्ची ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें
बुंदेलखंड से योजना को लागू करने की तैयारी
इस योजना का पहला चरण बुंदेलखंड के सात जिलों में लागू करने की तैयारी है | यहाँ किसान आवारा पशुओं से परेशान हैं | पहले चरण में लगभग 50 करोड़ रूपये का बजट रखने की तैयारी है | इस योजना में किसान को बैटरी, वायर, खम्भे, स्टार्टर, सोलर पैनल , सायरन आदि सभी लगाना होगा और इस पर सरकार छूट देगी | तार कसने के लिए खम्भे की दूसरे से 5 मीटर की औसत दूरी और जमीन के स्तर से 1.5 मीटर से 2.10 मीटर ऊंचाई पर क्षैतिज तारों की सात से नौ लाईने लगाई जायेंगी | एक हेक्टेयर में लगभग 400 मीटर तार की बाड़ लगानी होगी | जिन किसानों ने सोलर पंप लगाये हैं उन्हें यह प्लांट लगाने में आसानी होगी और वह उसी से इसे भी जोड़ सकेंगे |
बजेगा सायरन , फसल और पशु दोनों सुरक्षित
इस योजना की खासियत यह रहेगी कि इसमें किसानों की फसल और छुट्टा पशु दोनों ही सुरक्षित रहेंगे | सोलर फेंसिंग बिना नुकसान पहुंचाए जानवरों को खेतों से दूर रखती है | 12 वोल्ट का करंट पशु और मानव दोनों के लिए नुकसानदेह नहीं है | इसका झटका लगने से पशु पर मनोवैज्ञानिक असर पड़ेगा और वह खेत की तरफ नहीं आएगा | इसके अलावा पशु के छूटे ही सायरन भी बजेगा | इसका असर आसपास के अन्य पशुओं पर भी पड़ेगा और वह खेतों से दूर भागेंगे |
हिमाचल प्रदेश , राजस्थान , तमिलनाडु में पहले से लागू है यह योजना
हिमाचल प्रदेश , राजस्थान , तमिलनाडु के किसान बड़े पैमाने पर इसका लाभ उठा रहे हैं | वहां यह योजना लागू है | उत्तर प्रदेश में इन राज्यों की स्कीम का अध्ययन कर प्रस्ताव तैयार किया गया है | इस योजना को बेहतर बनाने की कोशिश है | बैटरी से चलने वाले इस सोलर फेंसिंग की लागत लगभग 143000 रूपये प्रति हेक्टेयर आती है | सरकार लघु सीमांत किसानों को योजना के दायरे में रखते हुए 60 प्रतिशत अनुदान देगी |
- UP Free Boring Yojana / उत्तर प्रदेश फ्री बोरिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- UP Scholarship 2023 / यूपी छात्रवृत्ति 2023 , पात्रता , पंजीकरण , स्टेटस
- UP New Registry Rule / यूपी में सरकार ने फिर लागू किया 5 हजार रूपये में अपनों के नाम सम्पत्ति दान करने का नियम, दानपात्र रजिस्ट्री up last date 2023
- How to apply for Varasat online / उत्तर प्रदेश में जमीन वरासत के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- UP Khet Talaab Yojana /यूपी में आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा के लिए लागू होगा खेत सुरक्षा योजना
- UP New Registry Rule: यूपी में 5000 रूपये में कर सकेंगे अपनों के नाम सम्पति का रजिस्ट्री, शासनादेश जारी
- UP Family ID Portal / यूपी एक परिवार एक पहचान योजना, घर बैठे करें आवेदन
- UP Kanya Vidya Dhan Yojana / यूपी कन्या विद्या धन योजना, पात्रता ,आवेदन प्रक्रिया
- How to Apply for Marriage Certificate Online / यूपी ऑनलाइन विवाह पंजीकरण कैसे करें
- UP Caste List 2022 /उत्तर प्रदेश अन्य पिछड़ी जाति (OBC) ,अनुसूचित जाति (SC),अनुसूचित जनजाति (ST) लिस्ट