Why Milestones are of different Colors/सड़कों के किनारे लगे माइलस्टोन अलग-अलग रंगों के क्यों होते हैं ?

Why Milestones are of different Colors/सड़कों के किनारे लगे माइलस्टोन अलग-अलग रंगों  के क्यों होते हैं ?
Why Milestones are of different Colors/सड़कों के किनारे लगे माइलस्टोन अलग-अलग रंगों के क्यों होते हैं ?

Why Milestones are of different Colors/सड़कों के किनारे लगे माइलस्टोन अलग-अलग रंगों के क्यों होते हैं ?

अक्सर सफ़र के दौरान हम सड़क के किनारे लगे मील पत्थरों ( माइलस्टोन ) को देखते हैं | उससे पता चलता है कि हमें अपनी मंजिल तक पहुँचने के लिए और कितनी दूरी तय करनी है | साथ ही पता चलता है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं या नहीं ?

लेकिन इसकी एक खास बात जो हममें से किसी ने गौर नहीं की होगी वह यह की इन माइलस्टोन ( मील के पत्थर ) के पत्थरों का रंग जगह के अनुसार अलग – अलग होता है | हमारे देश में सभी सड़कों पर मील के पत्थर एक जैसे नहीं होते हैं | मील के पत्थरों का रंग इस पर निर्भर करता है कि सड़क नेशनल हाईवे , स्टेट हाईवे , जिला या गाँव की है | आज हम आपको माइलस्टोन के अलग -अलग रंगों का मतलब बताने जा रहे हैं |

Why Milestones are of different Colors/सड़कों के किनारे लगे माइलस्टोन अलग-अलग रंगों के क्यों होते हैं ?

मील के पत्थर पर पीले रंग की पट्टी

यदि आपको यात्रा के दौरान सड़क किनारे पीले रंग का मील का पत्थर दिखे तो समझ जाइए कि आप नेशनल हाईवे से गुजर रहे हैं | ये नेशनल हाईवे राज्यों और शहरों को आपस में जोड़ते हैं | नेशनल हाईवे को केंद्र सरकार मेंटेन करती है | नेशनल हाईवे सड़कों के निर्माण और सुधार आदि की जिम्मेदारी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) का होता है | हमारे देश में NH6, NH8, NH24 जैसे कई नेशनल हाईवे हैं |

मील के पत्थर पर हरे रंग की पट्टी

यदि सफ़र के दौरान हरे रंग का मील का पत्थर दिखे तो इसका मतलब है कि आप स्टेट हाईवे की सड़क से गुजर रहे हैं | स्टेट हाईवे की सड़कों के निर्माण और देखभाल की जिम्मेदारी राज्य सरकारों के पास होता है |

Why Milestones are of different Colors/सड़कों के किनारे लगे माइलस्टोन अलग-अलग रंगों के क्यों होते हैं ?

मील के पत्थर पर काले ,नीले या सफ़ेद रंग की पट्टी

जब आपको सड़क किनारे काले ,नीले या सफ़ेद रंग की पट्टी वाला माइलस्टोन दिखाई दे तो समझ जाइए कि आप किसी बड़े शहर या जिले में आ गए हैं | इन सड़कों के निर्माण और देखभाल का जिम्मा वहां के नगर निगम या जिला प्रशासन की होती है |

यह भी पढ़ें :- गाड़ियों के नंबर प्लेट अलग – अलग रंग के क्यों होते है ?

सभी विमानों का रंग सफेद क्यों होता है?

ट्रेनों में नीला ,लाल और हरा डिब्बा का क्या होता है मतलब ?

मील के पत्थर पर नारंगी रंग की पट्टी

जब आपको सड़क किनारे नारंगी रंग की पट्टी वाला माइलस्टोन दिखे तो समझ जाइए कि आप किसी गाँव की सड़क पर चल रहे हैं | ये सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ,जवाहर रोजगार योजना या अन्य किसी योजना के अंतर्गत बनाई जाती है |

उम्मीद है जब अगली बार आप कभी सफ़र पर जायेंगे तो सड़क किनारे लगे माइलस्टोन ( मील के पत्थर ) के रंग पर जरुर गौर करेंगे |

Leave a Comment