List of All Prime Minister of India/ भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची (1947-2023)

List of All Prime Minister of India/ भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची (1947-2023)

भारत का प्रधानमंत्री देश में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गयी सरकार का नेता होता है । प्रधानमंत्री को पद व गोपनीयता की शपथ भारत के राष्ट्रपति के द्वारा दिलाई जाती है । प्रधानमंत्री का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है । भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु थे। आइये जानते हैं कि अब तक भारत में कौन कौन और कितने दिनों तक प्रधानमंत्री पद पर रह चुके हैं ।

List of All Prime Minister of India/ भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची (1947-2022)

यह भी पढ़ें

क्रम संख्याभारत के प्रधानमंत्रीकार्यकालअवधिटिप्पणी
1जवाहरलाल नेहरु15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक16 साल 286 दिनभारत के पहले प्रधानमंत्री और सबसे लम्बे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले व्यक्ति
2गुलजारीलाल नंदा27 मई 1964 से 9 जून 1964 तक13 दिनपहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री , सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहे
3लालबहादुर शास्त्री9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 तक1 साल 216 दिन
4गुलजारीलाल नंदा11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966 तक13 दिन
5इंदिरा गाँधी24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक11 साल 59 दिनभारत की पहली महिला प्रधानमंत्री
6मोरारजी देसाई24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979 तक2 साल 126 दिनसबसे वृद्ध प्रधानमंत्री और पद से इस्तीफा देने वाले पहले प्रधानमंत्री
7चरण सिंह28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक170 दिनएकमात्र प्रधानमंत्री जिन्होंने संसद का सामना नहीं किया
8इंदिरा गाँधी14 जनवरी 1980 से 31 अक्तूबर 1984 तक4 साल 291 दिन
9राजीव गाँधी31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसम्बर 1989 तक5 साल 32 दिनसबसे युवा प्रधानमंत्री ( 40 वर्ष )
10विश्वनाथ प्रताप सिंह2 दिसम्बर 1989 से 10 नवम्बर 1990 तक343 दिन
11चंद्रशेखर10 नवम्बर 1990 से 21 जून 1991 तक223 दिन
12पी वी नरसिम्हा राव21 जून 1991 से 16 मई 1996 तक4 साल 330 दिनदक्षिण भारत से पहले प्रधानमंत्री
13अटल बिहारी वाजपेयी16 मई 1996 से 01 जून 1996 तक16 दिनकेवल एक वोट से सरकार गिरी थी
14एच डी देवगौड़ा01 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997 तक324 दिन
15इंदर कुमार गुजराल21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998 तक332 दिन
16अटल बिहारी वाजपेयी19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक6 साल 64 दिनपहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री जिन्होंने कार्यकाल पूरा किया
17मनमोहन सिंह22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक10 साल 2 दिनपहले सिख प्रधानमंत्री
18नरेन्द्र मोदी26 मई 2014 से अब तक

How to apply for Varasat online / उत्तर प्रदेश में जमीन वरासत के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

Leave a Comment