UP Free Bus Rides for woman / यूपी में बुजुर्ग महिलाएं मुफ्त में करेंगी बस यात्रा ,सीएम योगी का बड़ा ऐलान

UP Free Bus Rides for woman / यूपी में बुजुर्ग महिलाएं मुफ्त में करेंगी बस यात्रा ,सीएम योगी का बड़ा ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को एक बड़ी सौगात दी है | राज्य में 60 साल से ऊपर की महिलाएं यूपी रोडवेज़ की मुफ्त यात्रा कर सकेंगी | बीजेपी के संकल्प पत्र में इस बात का जिक्र किया गया था और सरकार ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है |

राज्य के सभी डिपो से बुजुर्ग महिलाओं का डाटा कलेक्ट किया जा रहा है फिर इसी आधार पर इस योजना को शुरू किया जायेगा | हालाँकि अभी तक सरकार ने इस योजना के शुरू होने की किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है |

इस योजना में तक़रीबन 264 करोड़ रुपए का सालाना खर्च आएगा | यदि उत्तर प्रदेश सरकार यह वादा पूरा करती है तो दिल्ली और राजस्थान के बाद यूपी देश का तीसरा ऐसा राज्य बन जायेगा जहाँ पर रोडवेज़ बसों में बुजुर्ग महिलाओं को फ्री यात्रा की सौगात मिलेगी |

यह भी पढ़ें :- Traffic Rules And Fines Details/ जान लें ट्रैफिक से जुड़े 17 नियम ,वरना लग सकता है बहुत जुर्माना

रक्षा बंधन पर यूपी की बहनों को सीएम योगी आदित्यनाथ का तोहफा , 48 घंटे के लिए बस सेवा की फ्री

रक्षा बंधन के अवसर पर यूपी की महिलाओं को योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी बसों में फ्री में सफ़र करवाने का फैसला किया है | यानि राखी के दिन किसी भी महिला को टिकट लेने की कोई जरुरत नहीं है | महिलाएं 48 घंटे तक मुफ्त में सफ़र कर अपने भाइयों को राखी बाँधने आ जा सकती हैं |

महिलाएं 10 अगस्त की रात 12 बजे से 12 अगस्त की रात 12 बजे तक रोडवेज की किसी भी बस में मुफ्त में सफ़र कर सकेंगी |

2 thoughts on “UP Free Bus Rides for woman / यूपी में बुजुर्ग महिलाएं मुफ्त में करेंगी बस यात्रा ,सीएम योगी का बड़ा ऐलान”

  1. Pingback: Pension for Journalist in UP/ उत्तर प्रदेश में पत्रकारों को मिलेगी पेंशन , शासन ने दिया निर्देश - sarkarifreeyojana

  2. Pingback: UP Roadways Bus Online Booking / यूपी सरकारी बसों में ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें ? - sarkarifreeyojana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top