UP Free Bus Rides for woman / यूपी में बुजुर्ग महिलाएं मुफ्त में करेंगी बस यात्रा ,सीएम योगी का बड़ा ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को एक बड़ी सौगात दी है | राज्य में 60 साल से ऊपर की महिलाएं यूपी रोडवेज़ की मुफ्त यात्रा कर सकेंगी | बीजेपी के संकल्प पत्र में इस बात का जिक्र किया गया था और सरकार ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है |
राज्य के सभी डिपो से बुजुर्ग महिलाओं का डाटा कलेक्ट किया जा रहा है फिर इसी आधार पर इस योजना को शुरू किया जायेगा | हालाँकि अभी तक सरकार ने इस योजना के शुरू होने की किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है |
इस योजना में तक़रीबन 264 करोड़ रुपए का सालाना खर्च आएगा | यदि उत्तर प्रदेश सरकार यह वादा पूरा करती है तो दिल्ली और राजस्थान के बाद यूपी देश का तीसरा ऐसा राज्य बन जायेगा जहाँ पर रोडवेज़ बसों में बुजुर्ग महिलाओं को फ्री यात्रा की सौगात मिलेगी |

यह भी पढ़ें :- Traffic Rules And Fines Details/ जान लें ट्रैफिक से जुड़े 17 नियम ,वरना लग सकता है बहुत जुर्माना
रक्षा बंधन पर यूपी की बहनों को सीएम योगी आदित्यनाथ का तोहफा , 48 घंटे के लिए बस सेवा की फ्री
रक्षा बंधन के अवसर पर यूपी की महिलाओं को योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी बसों में फ्री में सफ़र करवाने का फैसला किया है | यानि राखी के दिन किसी भी महिला को टिकट लेने की कोई जरुरत नहीं है | महिलाएं 48 घंटे तक मुफ्त में सफ़र कर अपने भाइयों को राखी बाँधने आ जा सकती हैं |
महिलाएं 10 अगस्त की रात 12 बजे से 12 अगस्त की रात 12 बजे तक रोडवेज की किसी भी बस में मुफ्त में सफ़र कर सकेंगी |

- UP Family ID Portal / यूपी एक परिवार एक पहचान योजना, घर बैठे करें आवेदन
- UP Kanya Vidya Dhan Yojana / यूपी कन्या विद्या धन योजना, पात्रता ,आवेदन प्रक्रिया
- All Banks Balance enquiry / Mini Statement Number/ घर बैठे अपने बैंक खाते का बैलेंस जानें
- SBI WhatsApp Banking/ अब बिना बैंक गए ,WhatsApp पर मिलेगी कई सुविधाएँ
- Vastu Tips/ घर में ना रखें यह चीजें वर्ना हो सकते हैं कंगाल
2 thoughts on “UP Free Bus Rides for woman / यूपी में बुजुर्ग महिलाएं मुफ्त में करेंगी बस यात्रा ,सीएम योगी का बड़ा ऐलान”