UP Roadways / यूपी रोडवेज बसों में टिकट के लिए डिजिटल पेमेंट्स सुविधा की शुरुआत

UP Roadways / यूपी रोडवेज बसों में टिकट के लिए डिजिटल पेमेंट्स सुविधा की शुरुआत

उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों में यात्री सफ़र कर ने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है | यात्रियों को अब टिकट के लिए नकद रूपये नहीं देने होंगे और न ही कंडक्टर को छुट्टा रूपये देने के लिए टिकट के पीछे शेष रूपये लिखने होंगे | उत्तर प्रदेश में रोडवेज़ बसों में यात्री टिकट के लिए डिजिटल पेमेंट सुविधा शुरू कर दी गयी है |

यह भी पढ़ें :- जान लें ट्रैफिक से जुड़े 17 नियम ,वरना लग सकता है बहुत जुर्माना

यूपी में बुजुर्ग महिलाएं मुफ्त में करेंगी बस यात्रा ,सीएम योगी का बड़ा ऐलान

यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर 1 लाख रूपये तक की मिलेगी छूट , रोड टैक्स भी नहीं लगेगा

अभी तक यात्रियों को रोडवेज बसों में नकद रूपये देकर टिकट लेना पड़ता था | छुट्टा रूपये न होने पर कंडक्टर टिकट के पीछे ही शेष रूपये लिख देता था | अक्सर यात्री रूपये लेना भूल जाते थे | लेकिन अब बसों में ई टिकटिंग सुविधा की शुरुआत हो गई है | बसों में एंड्राइड आधारित आधुनिक टिकटिंग मशीन कंडक्टर को उपलब्ध कराई गई है | इन मशीनों में यूपीआई विकल्प उपलब्ध है | जिसका प्रयोग करने पर टिकटिंग मशीन के स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड दिखाई देता है | यात्री अपने मोबाइल के माध्यम से कोड स्कैन कर भुगतान कर सकते हैं | इस तरह अब यात्री रोडवेज बसों में कैशलेस ट्रेवल कर सकते हैं |

    Leave a Comment