Ayushman Bharat Yojana 2022/आयुष्मान भारत योजना,ऑनलाइन आवेदन

Ayushman Bharat Yojana 2022/आयुष्मान भारत योजना, ऑनलाइन आवेदन

Ayushman Bharat Yojana 2022/आयुष्मान भारत योजना, ऑनलाइन आवेदन
Ayushman Bharat Yojana 2022/आयुष्मान भारत योजना, ऑनलाइन आवेदन

आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है। इस योजना को 23 सितम्बर 2018 भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा रांची, झारखण्ड में शुरू किया गया । इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना है । इसके अंतर्गत पात्र परिवार को 5 लाख तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है । 10 करोड़ बीपीएल परिवार इस योजना का डायरेक्ट लाभ ले पाएंगे साथ ही और भी परिवार को इस योजना से जोड़ा जा रहा है । इस योजना के लाभार्थी को देश के किसी भी सार्वजानिक या निजी अस्पताल से कैशलेस ( बिना पैसे दिए ) इलाज की सुविधा दी जाती है ।

योजना का नाम आयुष्मान भारत योजना ( प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना )
योजना की शुरुआत 23 सितम्बर 2018
विभाग स्वास्थ्य विभाग , भारत सरकार
लाभार्थी गरीब और वंचित परिवार
उद्देश्य गरीब और वंचित परिवार को 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज
आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने काशी से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ( एबी पीएम जय ) ऐप को लांच किया | इसकी मदद से अब लोग घर बैठे खुद भी अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं | उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को भी एप की मदद से घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का आह्वान किया | केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 17 सितंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर महात्मा गांधी जयंती तक विशेष अभियान चलाया जाएगा | उन्होंने कहा कि काशी देश का पहला जिला बनेगा जहां सभी लाभार्थियों का कार्ड बना हो एप की लांचिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिले इस उद्देश्य से ही एप तैयार कराया गया है | उन्होंने बताया कि अब तक आयुष्मान भारत योजना में 5 करोड़ से अधिक लोगों का इलाज कराया जा चुका है |

आभार एवं सौजन्य : अमर उजाला

  • देश के गरीब परिवार जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बीमारी का इलाज नहीं करवा पाते हैं , उन्हें इस योजना के अंतर्गत 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है। जो उसके परिवार के किसी भी सदस्य की बीमारी के इलाज में खर्च किया जायेगा। इससे गरीब वर्ग के लोग भी अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएँ ले सकेंगे।
  • 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब व वंचित परिवार यानि लगभग 50 करोड़ लाभार्थी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक का इलाज और दवाइयां मुफ्त उपलब्ध होती है ।
  • इस योजना के तहत परिवार के आकार ,आयु या लिंग का कोई सीमा नहीं है ।
  • इस योजना के तहत पहले से मौजूद गंभीर बीमारियों को पहले दिन से ही शामिल किया जाता है ।
  • लाभार्थी इस योजना का लाभ पूरे देश में किसी भी सार्वजानिक या प्राइवेट सूचीबद्ध अस्पताल में उठा सकते हैं ।

इस योजना के तहत लाभार्थी को निम्न सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध है :-

  • चिकित्सीय परीक्षण ,उपचार और परामर्श
  • दवाइयां और लैब जांच
  • चिकित्सा आरोपण सेवा
  • अस्पताल में रहने का खर्च
  • अस्पताल में खाने का खर्च
  • अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक की देखभाल

आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज :-

  • परिवार के सभी लोगों के आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ

यदि आप जानना चाहते हैं कि आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं तो इसकी जांच ऑनलाइन भी कर सकते हैं । इससे यह पता चल जायेगा कि आप आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्र हैं या नहीं । इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद होम पेज के Menu Bar (मेनू बार ) में Am I Eligible ( क्या मैं लाभार्थी हूँ ?) का विकल्प दिखेगा।उस पर क्लिक करें।

  • अब एक नया पेज खुलेगा वहां आपको मोबाइल नंबर और captcha कोड दर्ज कर Generate OTP के विकल्प पर क्लिक करना है।

  • मोबाइल OTP सत्यापन के बाद आपको दो विकल्प मिलेगा :- पहले में आपको राज्य चुनना होगा और दूसरे विकल्प में तीन श्रेणियाँ मिलेगी उसमें आप मोबाइल नंबर , राशन कार्ड या अपने नाम से खोज सकते हैं ।

यह भी पढ़ें :- Link Adhaar Card to Voter id 2022 / आधार को वोटर कार्ड से लिंक करें, ऑनलाइन तरीका

Atal Pension Yojana (APY) New Changes / इनकम टैक्स जमा करने वाले अटल पेंशन योजना से होंगे बाहर

यदि आप देश के निवासी हैं और गरीबी रेखा में आते हैं तो आप आयुष्मान योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

  • योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
  • सबसे पहले आवेदक अपने नजदीकी CSC सेंटर में सभी जरुरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी जमा कर दें ।
  • इसके बाद CSC सेंटर वाले आप का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे और उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा ।
  • आयुष्मान योजना के रजिस्ट्रेशन के 10 से 15 दिनों के बाद आपको जन सेवा केंद्र (CSC सेंटर) द्वारा गोल्डन कार्ड मिल जायेगा। यदि आप पात्र होंगे तभी आप को यह कार्ड मिलेगा।
  • गोल्डन कार्ड मिलने के बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं ।

आयुष्मान भारत योजना का आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

www.pmjay.gov.in

आयुष्मान योजना का टोल फ्री नंबर क्या है ?

टोल फ्री नंबर :- 14555

आयुष्मान योजना के अंतर्गत कितनी राशि का स्वास्थ्य बीमा होता है ?

इस योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा होता है ।

क्या योजना के लिए पात्र परिवार के प्रत्येक सदस्य को आयुष्मान कार्ड जारी किया जायेगा ?

नहीं । एक परिवार को एक कार्ड ही जारी किया जायेगा , उसी कार्ड से सभी सदस्य योजना का लाभ ले सकते हैं ।

8 thoughts on “Ayushman Bharat Yojana 2022/आयुष्मान भारत योजना,ऑनलाइन आवेदन”

Leave a Comment