Get Your Plastic Aadhar Card / 50 रूपये में घर पर आएगा आपका प्लास्टिक आधार कार्ड

Get Your Plastic Aadhar Card / 50 रूपये में घर पर आएगा आपका प्लास्टिक आधार कार्ड

आधार कार्ड भारत में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है , जिसकी जरुरत हमें कई तरह की सेवाओं के लिए पड़ती है चाहे सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन हो, बैंक से लोन लेना हो , सिम लेना हो आदि लगभग सभी सरकारी या निजी कार्य हो हमें इसकी जरुरत पड़ती है ।

लेकिन कई बार हमारा आधार कार्ड ज्यादा दिन पुराना होने पर या बारिश आदि से ख़राब हो जाता है । आधार कार्ड ख़राब न हो इसके लिए जरुरी है कि हम इसे प्लास्टिक मटेरियल के ऊपर प्रिंट करवा लें । इसी बात को ध्यान में रखते हुए UIDAI अपने सभी आधार कार्ड धारक के लिए PVR Aadhar Card ले कर आई है , जिसे आप UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट से मात्र 50 रूपये खर्च करके अपने घर पर मंगवा सकते हैं । यदि आप भी अपने आधार कार्ड को ख़राब होने से बचाना चाहते हैं तो यहाँ हम आप को पीवीसी आधार कार्ड के लिये ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका बताने जा रहे हैं ।

यह भी पढ़ें : Ayushman Bharat Yojana 2022/आयुष्मान भारत योजना,ऑनलाइन आवेदन

Only at 50 rupees get Your Plastic Aadhar Card / 50 रूपये में घर पर आएगा आपका प्लास्टिक आधार कार्ड
Only at 50 rupees get Your Plastic Aadhar Card / 50 रूपये में घर पर आएगा आपका प्लास्टिक आधार कार्ड

STEP 1: सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in को ओपन करें ।

STEP 2 : इस आधिकारिक वेबसाइट में My Aadhaar टैब पर कर्सर रखने पर आपको Get Aadhaar के आप्शन में नीचे Order Aadhaar PVC Card के विकल्प पर क्लिक करना है ।

STEP 3: अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें फिर से आपको कई आप्शन में से Order Aadhaar PVC Card के विकल्प पर क्लिक करना है ।

STEP 4: अब आप अपना आधार नंबर और captcha दर्ज करें और Send OTP बटन पर क्लिक करें। अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करें और नियम और शर्तें बॉक्स चुनें तथा सबमिट बटन पर क्लिक करें ।

STEP 5: भुगतान का विकल्प चुनें और क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग / UPI आदि में से किसी एक माध्यम से आधार पीवीसी कार्ड के लिए 50 रूपये का भुगतान करें ।

STEP 6: आपकी पेमेंट रसीद जेनेरेट हो जाएगी , जिसे आप Download Payment Receipt पर क्लिक करके pdf फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं ।

  • आपका आधार पीवीसी कार्ड 5 कार्य दिवस के अन्दर डाक विभाग को भेज दिया जायेगा जहाँ से इसे स्पीड पोस्ट के द्वारा आवेदक को भेज दिया जायेगा ।

  • आप अपने Aadhaar PVC Card Order का स्टेटस आवेदन के समय प्राप्त SRN को दर्ज कर के जान सकते हैं ।
  • आपके PVR आधार कार्ड को आपके आधार कार्ड में अंकित पते पर स्पीड पोस्ट से भेजा जाएगा ।

Leave a Comment