Who is Rishi Sunak / कौन हैं ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक ?

Who is Rishi Sunak / कौन हैं ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक ?

Who is Rishi Sunak / कौन हैं ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक ?
Who is Rishi Sunak / कौन हैं ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक ?

भारतीय मूल के ऋषि सुनक इतिहास बनाते हुए ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं | ऋषि सुनक ऐसे पहले भारतवंशी हैं जो ब्रिटेन के सबसे बड़े पद को संभालेंगे | ऋषि सुनक ने तोड़ी लीडरशिप चुनाव में पेनी माँरडोंट को पीछे छोड़ते हुए प्रधानमंत्री की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है | ऋषि सुनक को 200 से ज्यादा सांसदों का समर्थन मिला जबकि पेनी को 26 सांसदों का ही समर्थन मिला इसके बाद पेनी ने अपना नाम वापस ले लिया और इस प्रकार से ऋषि सुनक के नाम का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया | ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे |

Who is Rishi Sunak / कौन हैं ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक ?

भारतीय मूल के ऋषि सुनक कौन हैं ?

ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन में हुआ था | ऋषि के पिता डॉक्टर और मां एक मेडिकल स्टोर चलाती थी | ऋषि सुनक तीन भाई बहन हैं , जिसमें वे सबसे बड़े हैं | ऋषि सुनक के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश शासन ) में हुआ था ,जबकि उनके पिता का जन्म केन्या में और मां का जन्म तंजानिया में हुआ था |

ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के विंचेस्टर कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में पढ़ाई की और उसके बाद आगे की पढ़ाई ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की | ऋषि सुनक ने स्टैनफोर्ड से एमबीए किया है | पढ़ाई पूरी करने के बाद ऋषि सुनक ने गोल्डमैन सैक्स में काम किया और बाद में हेज एंड फर्म्स में पार्टनर बन गए |

Who is Rishi Sunak / कौन हैं ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक ?

ऋषि सुनक की राजनीतिक शुरुआत कब हुई ?

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पहली बार 2015 में ब्रिटेन के संसद में पहुंचे थे | ऋषि सुनक ने यॉर्कशर के रिचमंड से जीत हासिल की थी| ऋषि सुनक ब्रेग्जिट का समर्थन करने वाले नेताओं में से एक थे , जिसके कारण राजनीति में उनका पद तेजी से बढ़ता गया | ऋषि सुनक ने पूर्व प्रधानमंत्री टेरिजा मे की कैबिनेट में जूनियर मंत्री का पद संभाला था और इसके बाद 2019 में बोरिस सरकार में ब्रिटेन के वित्त मंत्री बनाए गए |

ऋषि सुनक ब्रिटेन के ऐसे नेता हैं जिन्हें अमीर ससुराल होने के कारण निशाने पर लिया जाता है | दरअसल ऋषि सुनक की शादी इंफोसिस के को फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से 2009 में हुई थी | दोनों की मुलाकात स्टैनफोर्ड में एमबीए की पढ़ाई के दौरान हुई थी ,और बाद में दोनों ने शादी कर ली | ऋषि और अक्षिता के दो बेटियां हैं जिनके नाम कृष्णा और अनुष्का है |

यह भी पढ़ें :- JCB Full Form In Hindi / जेसीबी का फुल फॉर्म क्या होता है ?, जेसीबी का रंग पीला क्यों होता है ?

ऋषि सुनक ने लिया भारत के अपमान का बदला

‘ यदि भारत को आजाद किया गया तो सत्ता गुंडों और मुफ्तखोरों के हाथ में चली जाएगी | सभी भारतीय नेता बहुत ही कमजोर ,भूसे के पुतलों जैसे होंगे ‘ कभी यह शब्द ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने भारत की आजादी के विरोध में कहे थे और आज उसी विंस्टन चर्चिल के यूनाइटेड किंगडम का प्रधानमंत्री एक भारतीय मूल का व्यक्ति बन रहा है | इस तरह ऋषि सुनक ने भारत के अपमान का बदला लिया |

ऋषि सुनक : एक नजर में

  • ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं |
  • ऋषि सुनक के दादा -दादी ब्रिटिश शासन वाले भारत में पैदा हुए थे लेकिन उनका जन्म स्थान गुजरावाला वर्तमान पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में स्थित है , इस प्रकार ऋषि सुनक भारतीय और पाकिस्तानी दोनों हैं |
  • ऋषि सुनक इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति के दामाद हैं |
  • उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल हैं |
  • ऋषि सुनक बोरिस जॉनसन कैबिनेट में वित्त मंत्री थे |
  • ऋषि सुनक एक ब्रिटिश भारतीय और हिन्दू हैं , उन्होंने 2017 से हाउस ऑफ कॉमन्स में भगवत गीता पर शपथ ली है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top