UP Rastriya Parivarik Labh Yojana / राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना , आवेदन

UP Rastriya Parivarik Labh Yojana / राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना , आवेदन

UP Rastriya Parivarik Labh Yojana / राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना , आवेदन

राज्य के गरीब परिवार के मुखिया की असामयिक मृत्यु होने पर उस पर आश्रित उसकी पत्नी और नाबालिग बच्चों के सामने भरण – पोषण की समस्या खड़ी हो जाती है | इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार मृतक के आश्रितों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना चला रही है | आज हम इस लेख में इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?, आवेदन की स्थिति कैसे देखें ? आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे |

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना हाइलाइट्स

योजना का नाम राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना
किस राज्य में शुरू की गयी उत्तर प्रदेश राज्य में
किस विभाग द्वारा संचालित है समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश
लाभ पाने वालेउत्तर प्रदेश राज्य के गरीब परिवार
लाभ परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर 30000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है ।
आधिकारिक वेबसाइट nfbs.upsdc.gov.in

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का उद्देश्य व आर्थिक सहायता

परिवार के मुखिया के ऊपर ही परिवार के सदस्यों के पालन – पोषण की जिम्मेदारी होती है। यदि किसी कारणवश परिवार के मुखिया की असामयिक मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को अपनी आजीविका चलाने में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मृतक के परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (National Family Benefit Scheme (NFBS)) को शुरू किया गया जिसमें मुखिया की मृत्यु होने पर उसके परिवार को 30000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है ।

योजना हेतु पात्रता

  • इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश राज्य के उन परिवारों को मिलेगा जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं।
  • योजना का लाभ उसी परिवार को मिलेगा जिसके मुखिया की मृत्यु हो गयी हो और मृतक मुखिया की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होगी ।
  • इस योजना का लाभ पाने के लिए आवश्यक है कि मृतक के परिवार वाले मुखिया की मृत्यु होने के एक वर्ष के अन्दर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें ।

योजना हेतु जरुरी डाक्यूमेंट्स

  • मुखिया की मृत्यु का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • मुखिया का आयु प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड , पैन कार्ड आदि में से कोई भी एक सरकारी कागज जिसमें आयु लिखा हो )
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का बैंक पासबुक
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर



राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट nfbs.upsdc.gov.in पर जाना होगा। वहां पर होम पेज खुलेगा ।
  • होम पेज पर नया पंजीकरण का आप्शन आता है इसपर क्लिक करने पर आगे का पेज खुल जाएगा। जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |
  • इस पेज पर आवेदक को सभी जानकारी जैसे कि जनपद, निवासी, आवेदक का विवरण , बैंक खाते का विवरण , मृतक का विवरण आदि सही – सही भरना होगा और सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा फिर फॉर्म को सबमिट करना पड़ेगा इस तरह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |

यह भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश के किसी भी गाँव का राशन कार्ड 2022 डाउनलोड कैसे करें

यूपी के किसी भी थाने के थाना प्रभारी का नाम , मोबाइल नंबर ऑनलाइन निकालें

उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड ( लेबर कार्ड ) ऑनलाइन कैसे बनाएं

आवेदन की वर्तमान स्थिति कैसे देखें ?

आवेदक आवेदन के बाद अपने आवेदन की वर्तमान स्थिति देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन पत्र की स्थिति पर क्लिक करें तो एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें अपना District सेलेक्ट करके और Account No. या Register No. भर कर search बटन पर क्लिक कर आवेदन की वर्तमान स्थिति जान सकते हैं। जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |

जनपदवार लाभ पा चुके लाभार्थियों का विवरण कैसे देखें ?

  • सबसे पहले आपको समाज कल्याण विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर होम पेज पर आपको जनपद वार लाभार्थियों का विवरण (जिनका बिल जेनरेट हो चुका है)  के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसपर आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद फिर से एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी तहसील पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने ब्लाक की सूची खुल कर आएगी जिसमें अपने ब्लाक के नाम पर क्लिक करने पर अपने पंचायत का नाम चयन करना होगा पंचायत के नाम पर क्लिक करने पर उस ग्राम पंचायत में उन लाभार्थियों का विवरण आ जायेगा जिनका बिल जेनरेट हो चुका हैSelect Year  पर क्लिक करके आप अलग अलग वित्तीय वर्ष में लाभ पा चुके लाभार्थियों का विवरण जान सकते हैं ।

शासनादेश डाउनलोड करें

समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट nfbs.upsdc.gov.in पर होम पेज पर आपको शासनादेश के लिंक पर क्लिक करने पर राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से सम्बंधित शासनादेश का PDF डाउनलोड हो जायेगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top