NREGA(MNREGA) Job Card List 2022/ नरेगा (मनरेगा) जॉब कार्ड लिस्ट किसी भी ग्राम का देखें

NREGA(MNREGA) Job Card List 2022/ नरेगा (मनरेगा) जॉब कार्ड लिस्ट किसी भी ग्राम का देखें

NREGA(MNREGA) Job Card List 2022/ नरेगा (मनरेगा) जॉब कार्ड लिस्ट किसी भी ग्राम का देखें
NREGA(MNREGA) Job Card List 2022/ नरेगा (मनरेगा) जॉब कार्ड लिस्ट किसी भी ग्राम का देखें

ग्रामीण लोगों की जीविका सुरक्षा, गरीबी उन्मूलन और क्रय शक्ति बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा ( राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम ) नरेगा योजना को लागू किया गया था। 2 अक्टूबर 2009 को नरेगा का नाम बदलकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा ) कर दिया गया । यह योजना प्रत्येक वित्तीय वर्ष में किसी भी ग्रामीण परिवार के वयस्क सदस्यों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराती है। ग्रामीण परिवार के वयस्क सदस्य ग्राम पंचायत के पास फोटो ,अपना नाम , उम्र और पता जमा कर करते हैं, फिर जांच के बाद ग्राम पंचायत घरों को पंजीकृत करता है और एक जॉब कार्ड प्रदान करता है। जॉब कार्ड में पंजीकृत सदस्य का ब्यौरा और उसकी फोटो होती है ।

आज हम अपने इस लेख में आपको बताएँगे कि आप अपने मोबाइल से अपना या अपने गाँव के किसी भी परिवार का नरेगा / मनरेगा जॉब कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-

UP Old Age Pension List 2022 / उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट 2022

UP Birth Certificate Online Application 2022/ यूपी जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में google में nrega लिख कर सर्च करना है | सर्च करने पर आपके सामने सबसे सबसे ऊपर nrega.nic.in वेबसाइट आएगा , जिसमें Gram Panchayat के विकल्प पर क्लिक करना है | जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |

min

  • Gram Panchayat के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें Gram Panchayat के नीचे आपको Generate Reports – Job Card, Job Slip , MSR Register , Pending Works, UC के विकल्प पर क्लिक करना है ।

min 1
  • अब एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें सभी राज्यों का नाम लिखा होगा ,आपको अपने राज्य के नाम पर क्लिक करना है ।

1 min 1

  • इसके बाद फिर से एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको वित्तीय वर्ष (यानि की जिस साल की जॉब कार्ड आपको देखनी है ) , अपना जिला और ब्लाक सेलेक्ट करना है फिर proceed बटन पर क्लिक करना है ।

2 min
  • अब आपके सामने आपके ग्राम पंचायत का मनरेगा का पेज खुल जायेगा जिसमें R1.Job Card/ Registration के सेक्शन में Job card/Employment Register के विकल्प पर क्लिक करें ।

3 min
  • अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपके गाँव के जॉब कार्ड की लिस्ट खुल कर आ जाएगी, जिसमें जॉब कार्ड संख्या और नाम लिखा होगा।

4 min
  • इस लिस्ट में अपना नाम ढूंढ कर जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करें ।
  • अब आपका नरेगा / मनरेगा का जॉब कार्ड ओपन हो जायेगा जिसमें आपकी सारी जानकारी और आपके द्वारा किये गए कार्यों का विवरण, भुगतान का विवरण आदि सभी जानकारी आ जाएगी ।

5 min

अपने ग्राम पंचायत का नरेगा/मनरेगा जॉब लिस्ट डायरेक्ट देखने के लिए :-

  • नरेगा जॉब कार्ड क्या है ?

नरेगा /मनरेगा अधिनियम के अंतर्गत एक वित्तीय वर्ष में सरकार द्वारा 100 दिन का रोजगार गारंटी उपलब्ध कराया जाता है ।

  • नरेगा कार्य का टाइमिंग क्या है ?

इसके तहत मजदूरों के कार्य का समय सुबह 6:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक का रखा गया है। इस अवधि के दौरान सुबह 10:30 बजे से सुबह 11 बजे तक भोजन ,विश्राम का समय रहता है।

  • नरेगा जॉब कार्ड में प्रतिदिन का कितना मजदूरी मिलता है ?

प्रत्येक राज्य का अलग अलग मजदूरी रेट है । जैसे उत्तर प्रदेश में 201रु , मध्य प्रदेश में 190 रु और बिहार में 194 रु प्रतिदिन का रेट है ।

4 thoughts on “NREGA(MNREGA) Job Card List 2022/ नरेगा (मनरेगा) जॉब कार्ड लिस्ट किसी भी ग्राम का देखें”

  1. Pingback: Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana / प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना - sarkarifreeyojana

  2. Pingback: Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List 2022 / प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2022 - sarkarifreeyojana

  3. Pingback: Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana / प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना - sarkarifreeyojana

  4. Pingback: Atal Pension Yojana in Hindi / अटल पेंशन योजना - sarkarifreeyojana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top