UP Ration Card 2022/ उत्तर प्रदेश के किसी भी गाँव का राशन कार्ड 2022 डाउनलोड कैसे करें

UP Ration Card 2022/ उत्तर प्रदेश के किसी भी गाँव का राशन कार्ड 2022 डाउनलोड कैसे करें

UP Ration Card 2022/ उत्तर प्रदेश के किसी भी गाँव का राशन कार्ड  2022 डाउनलोड कैसे करें
UP Ration Card 2022/ उत्तर प्रदेश के किसी भी गाँव का राशन कार्ड 2022 डाउनलोड कैसे करें

यूपी राशन कार्ड से प्रदेश के गरीब नागरिक प्रत्येक महीने सब्सिडी दरों पर सरकारी राशन दुकानों से राशन प्राप्त कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में दो प्रकार के राशन कार्ड नागरिकों को जारी किया जाता है – अन्त्योदय कार्ड और पात्र गृहस्थी कार्ड ।अन्त्योदय राशन कार्ड धारक को 35 किलोग्राम (20 किग्रा गेहूं और 15 किग्रा चावल ) अनाज प्रतिमाह प्रति परिवार दिया जाता है , जिसमें चावल 3 रूपये प्रति किग्रा और गेंहू 2 रूपये प्रति किग्रा में मिलता है । पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को 5 किग्रा अनाज ( 3 किग्रा गेहूं और 2 किग्रा चावल ) प्रति यूनिट दिया जाता है, जिसमें चावल 3 रूपये प्रति किग्रा और गेंहू 2 रूपये प्रति किग्रा में मिलता है ।

आज हम अपने इस लेख में आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप उत्तर प्रदेश के किसी भी गाँव का राशन कार्ड (अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी) की पूरी सूची को कैसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें :- UP Registry Rule 2022 / उत्तर प्रदेश में अब किसी भी तहसील में हो सकेगी रजिस्ट्री

Download Damini App/ मोबाइल ऐप पहले ही बता देगा कहाँ गिरने वाली है बिजली

UP Ration Card 2022/ उत्तर प्रदेश के किसी भी गाँव का राशन कार्ड 2022 डाउनलोड कैसे करें

  • अपने गाँव का राशन कार्ड की सूची डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in को ओपन करना पड़ेगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर दाहिने साइड आपको महत्वपूर्ण लिंक के विकल्प के नीचे राशन कार्ड की पात्रता सूची के आप्शन पर क्लिक करना है।
ration min
  • अब एक नया पेज राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची का खुलेगा, जिसमें जिले का नाम , उस जिले में कुल पात्र गृहस्थी और कुल अन्त्योदय कार्ड धारकों की संख्या तथा कुल राशन कार्ड धारकों की संख्या अंकित होगा ।
1 min
  • अब आपको जिस जिले की सूची देखनी है उस जिले के नाम पर क्लिक करना है , इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें उस जिले के नगरीय क्षेत्र में टाउन वाइज और ग्रामीण क्षेत्र में ब्लाक वाइज सूची आएगी।
2 min
  • यदि आपको नगरीय क्षेत्र की सूची देखनी है तो अपने टाउन के नाम पर और यदि ग्रामीण क्षेत्र की सूची देखनी है तो अपने ब्लाक के नाम पर क्लिक करें ।
  • जब आप ब्लाक पर क्लिक करेंगे तो उस ब्लाक के अन्दर आने वाले सभी ग्राम पंचायत की सूची खुलेगी, अपने ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करने पर दुकानदार का नाम , पात्र गृहस्थी , अन्त्योदय कार्ड धारकों की संख्या आ जायेगी ।
3 min
4 min
  • यदि आपको अपने गाँव के पात्र गृहस्थी की सूची देखनी है तो पात्र गृहस्थी राशन कार्ड की संख्या पर क्लिक करें और यदि अन्त्योदय की सूची देखनी है तो अन्त्योदय राशन कार्ड की संख्या पर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने आपके गाँव के सभी कार्ड धारक का नाम , पिता/ पति का नाम , राशन कार्ड संख्या , कुल यूनिट और राशन कार्ड जारी करने की तिथि का पेज खुल कर आ जायेगा ।
5 min
  • जब आप राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करेंगे तो उस राशन कार्ड धारक के सभी सदस्यों का विवरण आपके सामने आ जायेगा ।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की सूची देखने के लिए –

कभी कभी आधिकारिक वेबसाइट खुलने में प्रॉब्लम करता है | यदि वेबसाइट खुलने में प्रॉब्लम करे तो थोड़ी देर बाद कोशिश करें |

7 thoughts on “UP Ration Card 2022/ उत्तर प्रदेश के किसी भी गाँव का राशन कार्ड 2022 डाउनलोड कैसे करें”

  1. Pingback: PMGKAY Scheme / पीएम गरीब कल्याण योजना में अब दिसम्बर तक मिलेगा मुफ्त राशन ,सरकार का ऐलान - sarkarifreeyojana

  2. Pingback: Know Your Police Station / यूपी के किसी भी थाने के थाना प्रभारी का नाम , मोबाइल नंबर ऑनलाइन निकालें - sarkarifreeyojana

  3. Pingback: NREGA(MNREGA) Job Card List 2022/ नरेगा (मनरेगा) जॉब कार्ड लिस्ट किसी भी ग्राम का देखें - sarkarifreeyojana

  4. Pingback: How to Surrender LIC Policy / एलआईसी(LIC) पॉलिसी को सरेंडर कैसे करें ? - sarkarifreeyojana

  5. Pingback: UP Police Verification @uppolice.gov.in/ उत्तर प्रदेश चरित्र प्रमाणपत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं - sarkarifreeyojana

  6. Pingback: UP Old Age Pension / यूपी वृद्धा पेंशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?, वृद्धा पेंशन लिस्ट और स्टेटस चेक करें - sarkarifreeyoja

  7. Pingback: UP Widow Pension Scheme/ यूपी विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?, विधवा पेंशन लिस्ट चेक करें - sarkarifreeyojana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top