PMGKY AND NFSA / केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 80 करोड़ से अधिक लोगों को मिलेगा एक साल और फ्री राशन

PMGKY AND NFSA / केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 80 करोड़ से अधिक लोगों को मिलेगा एक साल और फ्री राशन

केंद्र सरकार ने गरीबों को फ्री राशन दिए जाने को लेकर कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया है | खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पियूष गोयल ने कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत मिलने वाले सस्ते अनाज को भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) में जोड़ दिया है। इसके बाद अब सस्ती दर पर मिलने वाला राशन भी पूरी तरह मुफ्त मिलेगा। सरकार एनएफएसके अंतर्गत अभी तक बीपीएल कार्ड धारक परिवारों को हर महीने 35 किलो सस्ता अनाज देती है |

केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने कहा , कोरोना के समय सरकार ने 28 महीने तक सबको अन्न देने का काम किया है | सरकार ने अपने मानवीय दृष्टिकोण को जारी रखते हुए गेहूं , चावल और मोटा अनाज पर 3 , 2 व 1 रूपये प्रति किलो की दर से मिलने वाला राशन मुफ्त कर दिया है | देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को अब दिसंबर 2023 तक मुफ्त राशन की सुविधा मिलती रहेगी। इससे केंद्र सरकार को दो लाख करोड़ रूपये का अतिरिक्त भार वहन करना पड़ेगा |

यह भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2022

आयुष्मान भारत योजना,ऑनलाइन आवेदन

COVID संकट के समय शुरू हुई थी योजना

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) को सबसे पहले मार्च 2020 में 3 महीनों ( अप्रैल – जून 2020 ) में लागू किया गया था | अब तक इस योजना के सात चरण लागू हो चुके हैं | मार्च 2022 में इसे 6 महीने के लिए अर्थात सितंबर तक के लिए बढ़ाया गया | उसके बाद फिर 3 महीने यानि दिसम्बर तक के लिए बढ़ाया गया और अब केंद्र सरकार ने इस योजना को एक साल के लिए बढ़ा दिया है |

Leave a Comment