Aadhaar Card update / अब देश में जन्म लेते ही बच्चों को मिलेगा आधार नंबर

Aadhaar Card update / अब देश में जन्म लेते ही बच्चों को मिलेगा आधार नंबर

Aadhaar Card update / अब देश में जन्म लेते ही बच्चों को मिलेगा आधार नंबर
Aadhaar Card update / अब देश में जन्म लेते ही बच्चों को मिलेगा आधार नंबर

सरकार बच्चे के जन्म के साथ ही उसे आधार नंबर देने की तैयारी के रही है | इस पर 16 राज्यों में ट्रायल चल रहा है , जल्द ही इसे पूरे देश में लागू कर दिया जायेगा | जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही बच्चों को आधार नंबर दिया जाएगा | आधार नंबर मिलने के बाद बच्चे की उम्र 5 वर्ष और 15 वर्ष होने पर उसका बायोमेट्रिक डेटा अपडेट कराना पड़ेगा |

देश में यह सुविधा एक साल पहले शुरू की गयी थी , धीरे धीरे कुछ राज्य इससे जुड़ चुके हैं , अब शेष राज्यों में भी इसे लागू करने की तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है | आधार नंबर UIDAI जारी करता है | जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही आधार नंबर भी जारी हो इसके लिए जन्म पंजीकरण कंप्यूटराइजड होनी चाहिए | जिन राज्यों में ऐसा है ,, वहां शुरुआत हो गयी है | इसके अंतर्गत जन्म प्रमाणपत्र जारी होते ही UIDAI को मैसेज मिल जाता है , इससे वे तत्काल नामांकन आइडी नंबर जारी कर देते हैं | डाटाबेस में बच्चे का पता और फोटो आदि जानकारी जुड़ने पर आधार जारी कर दिया जाता है |

यह भी पढ़ें :- Link Adhaar Card to Voter id 2022 / आधार को वोटर कार्ड से लिंक करें, ऑनलाइन तरीका

Adhaar Link with Bank/आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं कैसे पता करें ?

How to Link Mobile Number to Adhaar Card / घर बैठे अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करें

E Aadhaar Card online Kaise Download Kare /आधार कार्ड खुद से कैसे डाउनलोड करें

अब तक देश में 134 करोड़ आधार जारी किये जा चुके हैं | पिछले वर्ष 20 करोड़ आधार अपडेट और नामांकन हुए | इनमें 4 करोड़ नए नामांकन थे | नए नामांकन में नवजात शिशु और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे शामिल हैं | वहीं 30 लाख नए मामले व्यस्क नामांकन से जुड़े थे | आधार नामांकन और बायोमेट्रिक से लाभार्थियों की पहचान कर आज केंद्र सरकार की 315 और राज्य सरकारों को 650 योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है | इससे लाभार्थियों को सीधे मदद पहुँचती है और अपात्र व्यक्ति को लाभ लेने से रोका जाता है |

अपडेट आधार डिटेल्स

UIDAI ने एक बयान में लोगों से आग्रह किया है कि यदि उनका आधार कार्ड 10 साल से ज्यादा पुराना है तो वह उसे अपडेट करा लें | उनका कहना है कि पिछले कई सालों में कई आधार धारक नयी जगह शिफ्ट हो गए हैं , तो कई लोगों ने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है | इसलिए सही जानकारी होनी बहुत जरुरी है |

ऐसे करें आधार डिटेल्स अपडेट

एमआधार ऐप के जरिए ऑनलाइन आधार डिटेल्स अपडेट किया जा सकता है या फिर आधार सेंटर्स पर जा कर भी किया जा सकता है | ऑनलाइन के लिए 25 रूपये और आधार सेंटर्स पर जाकर जानकारी अपडेट करने के लिए 50 रूपये के फ़ीस देनी होगी |

1 thought on “Aadhaar Card update / अब देश में जन्म लेते ही बच्चों को मिलेगा आधार नंबर”

Leave a Comment