UP Bhulekh Real time Khatauni / यूपी भूलेख रियल टाइम खतौनी कैसे देखें ?

UP Bhulekh Real time Khatauni / यूपी भूलेख रियल टाइम खतौनी कैसे देखें ?

UP Bhulekh Real time Khatauni / यूपी भूलेख रियल टाइम खतौनी कैसे देखें ?

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के लोगों कि सुविधा और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए भूमि की जानकारी को ऑनलाइन कर दिया है जिसे राज्य के नागरिक UP Bhulekh वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं | भूमि की जानकारी ऑनलाइन होने से धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा की घटनाओं को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी | UP Bhulekh वेबसाइट की मदद से प्रदेश के लोग अपने जमीन का खसरा नंबर , खतौनी , भूमि का नक्शा , भूमि विवादित है या नहीं आदि की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं |

खसरा नंबर :- लैंड रिकार्ड्स में पहचान के लिए प्रत्येक जमीन को एक नंबर एसाइन किया गया है , इसे खसरा नंबर कहते हैं |

खतौनी :- खतौनी को अधिकार अभिलेख कहा जाता है , यह जमीन पर मालिकाना हक़ को बताता है |

रियल टाइम खतौनी :- प्रदेश में भूमि सम्बन्धी विवाद को कम करने के लिए राज्य सरकार द्वारा रियल टाइम खतौनी कि शुरुआत की गयी है यानि कि अब जमीन के बैनामा ,वरासत आदि संबंधी आदेशों का खतौनी में पालन रियल टाइम में होगा |

यह भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश के किसी भी गाँव का राशन कार्ड 2022 डाउनलोड कैसे करें

यूपी जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

STEP 1. रियल टाइम खतौनी चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in को ओपन करें | इसमें कई विकल्प दिखेगा , जिसमें से रियल टाइम खतौनी की नक़ल देखें के विकल्प पर क्लिक करना है , जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |

r1 min 2

STEP 2. अब आपके सामने Enter Captcha Code का विकल्प आयेगा , आपको कैप्त्चा भरकर SUBMIT बटन पर क्लिक करना है | अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जायेगा | जिसमें आपको अपना जनपद , तहसील और ग्राम चुनना है जिसका रियल टाइम खतौनी आप देखना चाहते हैं | जैसा कि नीचे फोटो मेंदिखाया गया है |

r 2 min 2

STEP 3. सेलेक्ट करते ही आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन हो कर आ जायेगा | जिसमें आपको खसरा / गाटा संख्या , खाता संख्या , खातेदार के नाम आदि विकल्प में से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करना है | जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है|

4 min 2

STEP 4. किसी एक विकल्प को चुनकर फिर कैप्त्चा कोड इंटर करने पर खतौनी ओपन होकर आ जायेगा | जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है |

5 min

इस तरह आप घर बैठे अपने मोबाइल से उत्तर प्रदेश में स्थित किसी भी भूमि का खतौनी ऑनलाइन निकाल सकते हैं और उसका गाटा संख्या ( खसरा नंबर ) , खतौनी नंबर , जमीन का क्षेत्रफल , भूमि बंधक है या नहीं आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

हालाँकि खतौनी की प्रमाणित प्रति आपको सम्बंधित तहसील से प्राप्त होगी |

UP Bhulekh की आधिकारिक वेबसाईट ओपन करने के लिए :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top