25 January राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025
प्रत्येक वर्ष की 25 जनवरी को “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के रूप में मनाया जाना है तथा इस दिवस को मनाने का उद्देश्य निर्वाचक सूची में निर्वाचकों के पंजीकरण में वृद्धि करना तथा मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रिया में प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करना ■ है। उक्त पत्र के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर समारोह आयोजित करने के संबंध में विस्तृत निदेश निर्गत किये गये थे।
सुलभ संदर्भ हेतु इस कार्यालय के प्रासंगिक पत्रों की छायाप्रतियां पुनः संलग्न की जा रही हैं। इस क्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुनः राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 20 25 के अवसर पर निर्वाचकों के पंजीकरण में वृद्धि किये जाने तथा विशेषकर निर्वाचक सूची में निबंधन हेतु सुयोग्य नागरिकों को निबंधित कराने के उद्देश्य से मतदाता दिवस मनाने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी की है
मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ
“हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें” ।
भारत राष्ट्र के सभी मतदाताओं से अपील है कि 25 जनवरी 2025 कोसभीमतदाता शपथ अवश्य लें ताकि आप अपने मत का अधिकार करने में किसी भी प्रलोभन आदि से व्रत रहते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करें ।