8 Famous Scheme of Modi Govt / इन 8 योजनाओं ने पीएम मोदी को घर- घर लोकप्रिय बनाया

8 Famous Scheme of Modi Govt/ इन 8 योजनाओं ने पीएम मोदी को घर- घर लोकप्रिय बनाया

8 Famous Scheme of Modi Govt / इन 8 योजनाओं ने पीएम मोदी को घर- घर लोकप्रिय बनाया
8 Famous Scheme of Modi Govt / इन 8 योजनाओं ने पीएम मोदी को घर- घर लोकप्रिय बनाया

वर्ष 2014 में जब श्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो उनके सामने कई चुनौतियां थी। लेकिन पिछले 8 साल के दौरान मोदी सरकार ने जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जिससे सरकार की लोकप्रियता काफी बढ़ी है। इनमें से कई सफल योजनाओं की चर्चा घर – घर में होती है, आइए आज हम ऐसी ही 8 योजनाओं के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

इस योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को की गई थी। भारत सरकार उज्जवला योजना को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानती है। योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को घरेलू रसोई गैस कनेक्शन मुफ्त में दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार सभी बीपीएल और एपीएल राशन कार्ड धारक परिवार की महिलाओं को ₹1600 की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है । 25 अप्रैल 2022 तक 9 करोड़ से अधिक कनेक्शन उज्जवला योजना के तहत बांटे गए हैं।

आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है। इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को 5 लाख तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है। सरकार के अनुसार देश में 10 करोड़ परिवार के 50 करोड़ सदस्यों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत 1300 बीमारियों का इलाज सरकारी ही नहीं बल्कि निजी अस्पतालों में भी होगा।

देश के हर परिवार को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए जन धन योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया । अभी तक जन धन योजना के तहत देश में 45 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले जा चुके हैं । पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने ज्यादा जनधन खाता खुलवाएं हैं । सरकार इस योजना को जमीनी स्तर पर पूरी तरह से लागू करने में सफल रही है। लोगों को सब्सिडी का लाभ भी इसी खाते में दिया जा रहा है।

किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत वर्ष 2019 में की गई थी। इस योजना के अंतर्गत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल ₹6000 जमा करती है । यह राशि ₹2000 की 3 बराबर किस्तों में किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है। इस योजना की तारीफ देश के हर गांव में होती है।

इस योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी। इस योजना के तहत लोगों को घर बनाने में मदद की जाती है, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण लोगों को जिनके पास कच्चे मकान उन्हें घर दिए जाते हैं। इसमें लोगों को कम कीमत पर लोन दिया जाता है जिसमें सब्सिडी दी जाती है । और लोन को चुकाने के लिए 20 साल तक का समय दिया जाता है । इस योजना के अंतर्गत सरकार ने 2022 तक ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य रखा है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन के तहत देशभर में एक स्वच्छ भारत आंदोलन की शुरुआत की थी । इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी इलाकों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए शौचालयों का निशुल्क निर्माण किया जा रहा है। गांव – गांव में इस योजना का लाभ लोगों को दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :- Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY) / प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) / प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , अप्लाई ऑनलाइन

इस योजना की शुरुआत 2019 में की गई थी । मोदी सरकार का लक्ष्य 2024 तक घर-घर स्वच्छ पानी उपलब्ध करने की है । हर घर नल योजना को जल जीवन मिशन के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना का लक्ष्य 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से पीने योग्य पानी उपलब्ध करवाना है । भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022 – 23 में देशभर में हर घर नल योजना के अंतर्गत 3.8 करोड परिवारों तक स्वच्छ पानी पहुंचाने का उद्देश्य है। पिछले 2 वर्षों में इस योजना के माध्यम से 5.5 करोड़ घरों तक नल का जल पहुंचाया गया है ।

कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गई थी । इस योजना का ऐलान 26 मार्च 2020 को किया गया था । इस योजना का मकसद है कि देश में कोई भी भूखा ना रहे, प्रत्येक नागरिक को इस योजना के माध्यम से 5 किलो से अधिक अनाज दिया जाता है । राशन कार्ड धारकों को इसका लाभ मिल रहा है ।केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को सितंबर 2022 तक बढ़ाने का ऐलान किया गया है । सरकार का दावा है कि इस योजना का लाभ लगभग 80 करोड़ लोगों को मिल रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top