New PAN Card Apply Free / फ्री में घर बैठे 10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं ?

New PAN Card Apply Free / फ्री में घर बैठे 10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं ?

New PAN Card Apply Free / फ्री में घर बैठे 10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं ?
New PAN Card Apply Free / फ्री में घर बैठे 10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं ?

हमारे देश में पैन कार्ड एक बहुत ही आवश्यक सरकारी दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। पैन कार्ड यानि की परमानेंट अकाउंट नंबर हिंदी में कहें तो स्थायी खाता संख्या होता है , जो कि दस अंकों का अल्फानुमेरिक होता है । पैन कार्ड की आवश्यकता हमें बैंक खाता खुलवाने में , 50000 रूपये से ज्यादा के लेन- देन में, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में होती है, इसके अलावा इसका उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी की जाती है।

यदि आपने अभी तक अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है , तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप घर बैठे अपने मोइबल या लैपटॉप से फ्री में ऑनलाइन आवेदन करके 10 मिनट में पैन कार्ड बना सकते हैं ।

  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर ( फ्री में पैन कार्ड बनाने के लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है )

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://incometax.gov.in पर जाना होगा ।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Quick Links के नीचे आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे जिसमें लास्ट में Instant E- PAN का विकल्प है जिस पर आपको क्लिक करना है ।
WhatsApp Image 2022 02 27 at 9.54.37 AM min
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Get New e-PAN के आप्शन पर क्लिक करना है ।
pan
  • अब फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना आधार कार्ड संख्या लिख कर I confirm that  के विकल्प पर क्लिक करना है और फिर continue के बटन पर क्लिक करना है I
WhatsApp Image 2022 02 27 at 9.51.34 AM 3 min
  • अब आपके आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा , जिसे OTP BOX में डाल कर continue के बटन पर क्लिक करना है I
  • आपके सामने आधार में दर्ज आपकी पर्सनल जानकारी आ जायेगी ,अब Accept पर क्लिक करके फिर continue पर क्लिक करें I
  • अब आपका E- PAN Card बन चुका है ,आपके पास इसका मैसेज भी आ जायेगा I

यह भी पढ़ें – Ayushman Bharat Yojana 2022/आयुष्मान भारत योजना,ऑनलाइन आवेदन

Link Adhaar Card to Voter id 2022 / आधार को वोटर कार्ड से लिंक करें, ऑनलाइन तरीका

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://incometax.gov.in पर जाना होगा ।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Quick Links के नीचे आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे जिसमें सबसे लास्ट में Instant E- PAN का विकल्प है जिस पर आपको क्लिक करना है ।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा , जिसमें आपको Check Status/ Download PAN के विकल्प पर क्लिक करना है ।
  • अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और continue के बटन पर क्लिक करना है I
WhatsApp Image 2022 02 27 at 10.18.42 AM min
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा , जिसे OTP BOX में डाल कर continue के बटन पर क्लिक करना है I
  • आपके सामने दो विकल्प आयेंगे – View E PAN और Download E PAN
  • यदि आपको E – PAN डाउनलोड करना है तो डाउनलोड पर क्लिक करें I

आपके Pan Card का PDF file डाउनलोड हो जायेगा I जब आप इसे खोलेंगे तो यह Password मांगेगा इसका पासवर्ड आपका जन्मतिथि होता है , जिसे आपको दर्ज करना है तभी आपका Pan Card खुलेगा ( जैसे यदि आपकी जन्मतिथि 17-02-1990 है तो पासवर्ड 17021990 डालना है )

E – PAN Card के लिए आवेदन करने के लिए –

मेरे पास पैन कार्ड पहले से है लेकिन खो गया है क्या मैं E PAN Card के लिए अप्लाई कर सकता हूँ ?

नहीं I E PAN Card के लिए आप तभी आवेदन कर सकते हैं यदि आपने पहले कभी PAN Card नहीं बनवाया है I

E PAN Card के लिए आवेदन करने के लिए किस किस डॉक्यूमेंट की आवश्यक पड़ती है ?

आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए और उसका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए व मोबाइल नंबर चालू हो और उसके पास हो I

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा आवेदन सबमिट हो गया है ?

आवेदन के बाद आपके मोबाइल नंबर पर आवेदन सबमिट होने का मैसेज आयेगा जिसमें Acknowledgement ID भी होगा I

क्या E PAN Card की हार्ड कॉपी मेरे घर भेजी जाएगी ?

नहीं I आपको e PAN जारी किया गया है जिसक आप खुद प्रिंट निकाल कर रख सकते हैं यह अन्य पैन कार्ड की तरह ही मान्य है I

2 thoughts on “New PAN Card Apply Free / फ्री में घर बैठे 10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं ?”

  1. Pingback: Know e-Shram Card Benefits / ई - श्रम कार्ड बनवाने के फायदे , ऐसे करें आवेदन - sarkarifreeyojana

  2. Pingback: PAN CARD/ जानिए क्या होता है पैन कार्ड के 10 नंबरों का मतलब - sarkarifreeyojana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top