Muhurt trading 2024 मुहूर्त ट्रेडिंग 2024
मुहूर्त ट्रेडिंग 2024:- वर्ष 2024 में दीपावली 30 अक्टूबर और 1 नवंबर की पड़ रही है इस प्रकार मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर 2024 को शाम 6:00 से 7:00 तक रहेगा। मतलब आज शाम 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग कर सकते है।
जैसा कि ऊपर बताया गया है शेयर बाजार एक्सचेंज 1 नवंबर 2024 को शाम 6:00बजे स से लेकर शाम 7:00 तक मुहूर्त ट्रेडिंग निर्धारित किया है. बीएसई ने एक नोटिस में कहां है की जो व्यक्ति इंट्राडे ट्रेडिंग करता है वह निर्धारित समय से 15 मिनट पहल सभी इंट्राडे पोजीशन समाप्त कर दे . यदि वह ऐसा नहीं करता है तो सभी पोजीशन स्वत स्वचालित रूप से समाप्त हो जाएंगे । यदि आप होल्डिंग में शेयर बाई करते है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।
मुहूर्त ट्रेडिग क्यों महत्वपूर्ण है। मुहूर्त ट्रेडिंग समय 2024 NSE
भारत में शेयर बाजार से संबंधित सभी ब्रोकर दीपावली को अपने वित्तीय वर्ष की शुरुआत के रूप में मानते हैं कई खरीदार इस दौरान शेयर खरीदना आने वाले साल के लिए समृद्धि का प्रतीक भी मानते हैं। यह व्यापारियों पोर्टफोलियो के मैनेजमेंट के लिए तथा नए खाता खोलने के लिए भी शुभ मानते हैं।
मुहूर्त ट्रेडिंग में अक्सर शेयरों कीखरीदारी करते हैं. बहुत कम लोग बिकवाली करते हैं लॉन्ग टर्म क लिए शेयर खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। तथा मुहूर्त ट्रेडिंग में सभी लोग अपने पोर्टफोलियो को अच्छी तरह से समायोजित करते है। हालांकि यह एक बहुत छोटा समय होता है 1 घंटे में ज्यादा में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं हो पता है। सभी निवेदक मुहूर्त ट्रेडिंग की 1 साल से प्रतीक्षा करते हैं और वह समय आज शाम को 6:00 बजे से शुरू हो रहा है ।
मुहूर्त ट्रेडिंग पर शेयर बजार का प्रदर्शन
जैसा की हर दीपावली पर मुहूर्त ट्रेडिंग होता है जो पिछले 17 सालों से लगातार चल रहा है। पिछले 17 सालों में से 13सलों में बाजार उच्च स्तर परबद हुआ है। वर्ष 2008 में bse का सेंसेक्स सबसे अधिक 5.86 प्रतिशत बढ़कर 9008 पर पहुंच गया था। समय कम होने से ट्रेडिंग वॉल्यूम कम रहता ह लेकिन इक्विटी इडेक्स अच्छा प्रदर्शन करता है तथा कुछ ही स्टॉक इतने कम समय में महत्वपूर्ण बदलाव दिखाते हैं।
मुहूर्त ट्रेडिंग 2024 पर खरीदने के लिए अनुमानित शेयर
एसबीआई :- ब्रोकरेज ने एसबीआई के शेयर 822 पर खरीदारी करके 1000 के लक्ष्य के लिए होल्ड करने की लिए सलाह दी है।
एसबीआई के शेयर की कीमत को बढ़ाव देने वाले बुनियादी कारकों ध्यान देते हुए हेनसेक्स नेक्योरिटीज ने कहां है कि कंपनी पिछली आठ तिमाहियों में अच्छा प्रदर्शन कर रह है वित्तीय वर्ष 2025 में आय 9.6 पर्सेंट होने की उम्मीद है।
के ई आई इंडस्टरीज :- यह शेर वर्तमान ₹4000 के आसपास घूम रहा है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि यह संवत 2081 के दरान खरीद कर 5500 के भाव तक होल्ड करने की सलाह है।
आईटीसी :- यह शेय र ₹490 के आसपास ट्रेडिंग कर रहा है ब्रोकरेज को उम्मीद है कि संवत 2081 के दौरान आईटीसी का शेर ₹600 – प्रति शेयर भाव पहुंच सकता है।
यथार्थ हॉस्पिटल:- यह शेयर फिलहाल 660 के आसपास कारोबार करता देख रहा है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि यह शेयर संवत 2081 के दौरान 825 तक पहुंच सकता है।
इंडिया ग्लाइकोल्स:- यह स्टॉक वर्तमान में ₹1200 पर उपलब्ध है ब्रोकरेज के अनुसार 2081 के दरान 1750 रुपए तक जाने की उम्मीद है।
Paytm:- यह शेयर 758 पर शेयर पर उपलब्ध है ब्रोकरेज का कहना है कि यह 2081 संवत के दरान यह ₹1000 प्रति शेयर के भाव को छू सकता है
नोवामा वेल्थ मनेजमेंट:- यह स्टॉक वर्तमान में 6980 रुपए प्रति शेयर पर उपलब्ध है। ब्रोकरेज की मानना है तो यह है 8250 का भाव छू सकता है।
नोट :- ऊपर दिए गए विचार और सिफारिश ब्रोकरेज कंपनियों के हैं इसके संबंध में एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है.