MP Bhulekh / मध्य प्रदेश खसरा , खतौनी , नक्शा ऑनलाइन चेक करें

MP Bhulekh / मध्य प्रदेश खसरा , खतौनी , नक्शा ऑनलाइन चेक करें

MP Bhulekh / मध्य प्रदेश खसरा , खतौनी , नक्शा ऑनलाइन चेक करें
MP Bhulekh / मध्य प्रदेश खसरा , खतौनी , नक्शा ऑनलाइन चेक करें

राज्य सरकारें अपने नागरिकों को अधिक से अधिक सुविधा डिजिटली देने का प्रयास कर रही है ताकि उन्हें सुविधाओं का लाभ आसानी से घर बैठे दिया जा सके | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जमीन संबंधी जानकारियों के लिए एमपी भूलेख नाम से वेबसाइट लांच किया गया है जिसके माध्यम से मध्यप्रदेश के नागरिक अपनी जमीन से संबंधित विवरण आसानी से देख सकते है | एमपी भूलेख वेबसाइट पर जमीन से संबंधित खाता संख्या , खसरा नक्शा आदि जानकारी उपलब्ध है |हम यहां पर आपको एमपी भूलेख वेबसाइट से खसरा ,खतौनी ,नक्शा आदि की जानकारी बताने जा रहे हैं |

पहले जब वेबसाइट नहीं थी तो लोगों को जमीन संबंधी जानकारी लेने के लिए राजस्व विभाग के दफ्तर भाग दौड़ करना पड़ता था जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी , सरकार द्वारा इन्हीं समस्याओं को देखते हुए एमपी भूलेख वेबसाइट लांच किया गया है |

mpbhulekh.gov.in वेबसाइट पर साधारण भू अभिलेख की प्रतिलिपि आप बिना रजिस्ट्रेशन के फ्री में देख सकते हैं तो डिजिटल हस्ताक्षरित भू अभिलेख प्रतिलिपि के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा और चार्जेज देने होंगे |

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट mpbhulekh.gov.in को ओपन करना है |
  • अब आपको होम पेज पर भू -अभिलेख के विकल्प पर क्लिक करना है |

mp3 min
  • अब आपसे पूछा जायेगा क्या आप भू अभिलेख में खसरा खोजना चाहते हैं ? इसमें Yes पर क्लिक करें |

mp5 min
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें जिला , तहसील , गाँव का चयन करना है | और फिर भू स्वामी , खसरा संख्या , प्लाट संख्या में से एक का चयन करें | खसरा संख्या का विकल्प चुनने पर खसरा नंबर चुनने का फिर विकल्प आएगा अब इसमें से खसरा संख्या चुन लें और captcha कोड भर कर विवरण देखें के विकल्प पर क्लिक करें |

mp6 min

  • अब आपके सामने भू भाग का विवरण , भू स्वामी विवरण , भूमि प्रभार विवरण , भूमि के अन्य विवरण , खसरा टिप्पणी , भू राजस्व मांग , व्यवहार न्यायालय प्रकरण , जमानत का विवरण का विकल्प आएगा | इसमें अब आपको जिस की भी जानकारी चाहिए उस पर क्लिक कर के जान सकते हैं |

mp7 min

यह भी पढ़ें :- Download Damini App/ मोबाइल ऐप पहले ही बता देगा कहाँ गिरने वाली है बिजली

  • भू भाग का विवरण पर क्लिक करने पर खसरा देखें और नक्शा देखें का विकल्प आयेगा जिस पर क्लिक कर खसरा और नक्शा सम्बंधित खसरा नंबर का देख सकते हैं |

mp8 min

  • भू स्वामी विवरण पर क्लिक करने पर भू स्वामी का नाम , पिता / पति का नाम , पता , खाता में हिस्सा का विवरण आ जायेगा |

mp9 min

इस तरह से आप मध्य प्रदेश में अपने भूमि सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

2 thoughts on “MP Bhulekh / मध्य प्रदेश खसरा , खतौनी , नक्शा ऑनलाइन चेक करें”

  1. Pingback: MP Ladli Laxmi Yojana 2.0 / लाडली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन ,सर्टिफिकेट - sarkarifreeyojana

  2. Pingback: MP Old Pension Scheme/मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना, ऑनलाइन आवेदन - sarkarifreeyojana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top