khatauni me name correction kaise kare खतौनी में नाम संशोधन कैसे करें
उत्तर प्रदेश में जमीन का मालिकाना हक खतौनी से पता चलता है। खतौनी हमारे पूर्वजों का नाम चला आ रहा है। पुराने समय में खतौनी में नाम चढ़ाते समय गांव में अन्य लोगों से पूछ लिया जाता था। और गांव वालों ने जो नाम बताया वही नाम खतौनी में चढ़ा दिया जाता था। वर्तमान समय में सरकार की विभिन्न योजनाएं संचालित हैं। सभी योजनाएं कहीं ना कहीं आधार कार्ड से जुड़ी हुई हैं। खतौनी मेंनाम और आधार कार्ड में नाम भिन्न होने के कारण योजनाओं का लाभ मिलने में कठिनाई होती है।
क्या हम खतौनी में नाम बदल सकते हैं
उत्तर प्रदेश में खतौनी में नाम बदलने के लिए उप जिलाधिकारी महोदय के न्यायालय मैं आवेदन करना होगा।
खतौनी में संशोधन कैसे करें?
यदि आपकी खतौनी मैं नाम में कुछ गलतियां हैं। तो आप ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से उनको सही कर सकते हैं। इसके लिए खतौनी और आधार कार्ड की आवश्यकता होगी।
खतौनी में नाम संशोधन की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश में यदि आपका नाम खतौनी में और आधार कार्ड में अलग-अलग है तो इसके लिए आपको भूलेख की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा आवेदन करते समय आपको अपने आधार कार्ड की पीडीएफ और गाटा संख्या तैयार रखना होगा। आवेदन करने के पश्चात लेखपाल को अग्रेषित कर दिया जाएगा लेखपाल आपके खतौनी और आधार कार्ड का निरीक्षण करके यह जांच करेंगे कि आप वही व्यक्ति हैं जो आवेदन कर रहे हैं तथा आपका ही नाम है जो आप सही करवाना चाहते हैं आप किसी दूसरे के नाम में संशोधन करके अपने नाम तो नहीं करना चाह रहे हैं यह सब जानकारी लेखपाल अपने स्तर से जुटाएगा और पूर्ण रूप से संतुष्ट होने पर उसमें रिपोर्ट लगा देगा और रिपोर्ट लगाकर राजस्व निरीक्षक को अग्रसारित कर देगा। राजस्व निरीक्षक उसे जांच से संतुष्ट होने पर अपनी रिपोर्ट लगाकर तहसीलदार महोदय को अग्रसारित कर देंगे उसके बाद तहसीलदार महोदय द्वारा सहमत होने पर राजस्व निरीक्षक कार्यालय को खतौनी में दर्ज करने हेतु आदेशित कर दिया जाएगा खतौनी में राजा सुनीचक महोदय द्वारा आपका आधार कार्ड के अनुसार नाम दर्ज कर दिया जाएगा
खतौनी में नाम संशोधन के लिए आवेदन कैसे करें
खतौनी में नाम संशोधन करने के लिए आपको यूपी भूलेख की वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें upbhulekh.gov.in/ansh जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको इस प्रकार दिखाई देगा

आवेदन करने के चरण
यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा
उसके बाद ओटीपी भेजें पर क्लिक करना होगा
ओटीपी दर्ज वाले कालम में आपको ओटीपी डालना होगा
तीसरी कॉलम में आपको कैप्चा दर्ज करना होगा
इसके बाद आपको लोग इन बटन पर क्लिक करना होगा
पोर्टल पर लोगिन करने के बाद आपको इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा।

भूलेख खतौनी त्रुटि सुधार पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे ।
पहले ऑप्शन में आपको अंश संशोधन हेतु आवेदन दिखाई देग दूसरे ऑप्शन मैं नाम संरक्षक पता सशोधन हेतु आवेदन दिखाई दगा।
नया आवेदन करें पर क्लिक करना होगा ।
इसके बाद आपको अपना जिला और अपनी तहसील तथा अपना गांव चुनना होग।
इसके बाद आपको गाटा संख्या डालना होगा। गाटा संख्या देखने के लिएआपको अपनी खतौनी अथवा जोत बही देखनी होगी ।
गाटा संख्या डालने के बाद अपना गाटा संख्या चुनना होगा।
फिर अगले कॉलम में इस गाटे में जितने खातेदारों के नाम है। सभी खातेदारों के नाम यहां पर दिखाई देंगे।
आपको जिस नाम में संशोधन करना है उसे नाम को चुनना होगा।
अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को दखें