Link Adhaar Card to Voter id 2022 / आधार को वोटर कार्ड से लिंक करें, ऑनलाइन तरीका

Link Adhaar Card to Voter id 2022 /  आधार को वोटर कार्ड से लिंक करें, ऑनलाइन तरीका
Link Adhaar Card to Voter id 2022 / आधार को वोटर कार्ड से लिंक करें, ऑनलाइन तरीका

Link Adhaar Card to Voter id 2022 / आधार को वोटर कार्ड से लिंक करें, ऑनलाइन तरीका

चुनावी गड़बड़ियों और फर्जी वोटिंग जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग ने मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर कार्ड को अब आधार नंबर से जोड़ने की पहल की है । हालांकि अभियान पूरी तरह से स्वैच्छिक होगा यानी कोई भी व्यक्ति अपने वोटर कार्ड को आधार से लिंक कराने या नहीं कराने के लिए स्वतंत्र होगा। इसके आधार पर किसी व्यक्ति का आवेदन ना तो निरस्त होगा और ना ही मतदाता सूची से उसका नाम हटाया जाएगा । 1 अगस्त 2022 से देश भर में इसको लेकर अभियान की शुरुआत होने जा रही है ।

आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करने का उद्देश्य और फायदे (Purpose & Benefits of Linking Adhaar to Voter Card)

चुनाव आयोग ने मतदाता पहचान पत्र को स्वैच्छिक रूप से आधार से लिंक करने का अभियान 2015 में शुरू किया था उस समय 38 करोड़ मतदाता पहचान पत्र इससे लिंक भी किए गए थे लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद चुनाव आयोग ने इस प्रक्रिया को रोक दिया था ।

वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने का जो सबसे बड़ा लाभ मिलेगा उसमें एक व्यक्ति अब दो जगह अपना नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़वा सकेगा इससे वह तुरंत पकड़ में आ जाएगा । अभी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में काम की खोज में शहरों में आते हैं और यहां पर भी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा लेते हैं , ऐसे में उनका नाम मतदाता सूची में दो जगह रहता है।

आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक कैसे करें ? ऑनलाइन तरीका (How to Link Adhaar Card to Voter Card Online

  • आधार कार्ड को वोटर आईडी से ऑनलाइन लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट voterportal.eci.gov.in पर जाना होगा।
  • अपना मोबाइल नंबर /ईमेल आइडी /वोटर आइडी और पासवर्ड डाल कर लॉग इन कर लें। यदि पहले से अकाउंट नहीं बना है तो Create an Account पर क्लिक कर के पहले अकाउंट बना लें फिर लॉग इन कर लें ।
  • अब सर्च इलेक्टरल रोल विकल्प पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा , यहां आप Search by Details या Search by EPIC No में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं ।
  • Search by Details के अंतर्गत आपको अपना नाम, उम्र, लिंग, डेट ऑफ बर्थ, विधानसभा क्षेत्र और पता का विवरण देना होगा ।
  • आप EPIC नंबर के दूसरे विकल्प को भी चुन सकते हैं,जिसमें आपको नंबर भरना पड़ेगा।
  • आवश्यक जानकारी भरने के बाद टाइप ऑफ सिक्योरिटी कोड चुने और सर्च बटन पर क्लिक करें ।
  • आपके द्वारा दी गई जानकारी यदि सही है और सरकारी डाटा से मैच करता है तो अगले पेज पर आपके वोटर आईडी की पूरी जानकारी आ जाएगी ।
  • अब Feed Adhaar No पर क्लिक करें।
  • आगे पॉप विंडो पर आपको EPIC नंबर , नाम , UID नंबर और रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा । इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • सभी प्रोसेस को सही तरह से करने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा कि आपका आधार कार्ड वोटर आईडी के साथ सफलतापूर्वक लिंक हो चुका है।

यह भी पढ़ें :-

Traffic Rules And Fines Details/ जान लें ट्रैफिक से जुड़े 17 नियम ,वरना लग सकता है बहुत जुर्माना

SMS करके लिंक कैसे करायें ?

आप SMS करके भी अपने आधार कार्ड को वोटर आइडी से लिंक करा सकते हैं । इसके लिए आप < वोटर आइडी नंबर > <आधार नंबर > फॉर्मेट में 166 या 51969 नंबर पर SMS करके आधार कार्ड को वोटर आइडी से लिंक कर सकते हैं ।

ऑफलाइन लिंक कैसे करायें ?

आधार कार्ड को वोटर आइडी से लिंक करने के लिए अपने बीएलओ (BLO) से संपर्क करें और लिंक करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लेकर भर दें और बूथ लेवल ऑफिसर के पास जमा कर दें। इसके बाद वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरी होने के बाद आधार को वोटर आइडी से लिंक कर दिया जायेगा ।

10 thoughts on “Link Adhaar Card to Voter id 2022 / आधार को वोटर कार्ड से लिंक करें, ऑनलाइन तरीका”

  1. Pingback: Mobile Unlock Tips / यदि अपने मोबाइल का पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल गए हैं तो ऐसे अनलॉक करें - sarkarifreeyojana

  2. Pingback: Atal Pension Yojana (APY) New Changes / इनकम टैक्स जमा करने वाले अटल पेंशन योजना से होंगे बाहर - sarkarifreeyojana

  3. Pingback: Ayushman Bharat Yojana 2022/आयुष्मान भारत योजना,ऑनलाइन आवेदन - sarkarifreeyojana

  4. Pingback: Free Silai Machine Yojana/ महिलाओं को मिलेगी फ्री में सिलाई मशीन , ऐसे करें आवेदन - sarkarifreeyojana

  5. Pingback: New PAN Card Apply Free / फ्री में घर बैठे 10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं ? - sarkarifreeyojana

  6. Pingback: Know e-Shram Card Benefits / ई - श्रम कार्ड बनवाने के फायदे , ऐसे करें आवेदन - sarkarifreeyojana

  7. Pingback: Adhaar Link with Bank/आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं कैसे पता करें ? - sarkarifreeyojana

  8. Pingback: E Aadhaar Card online Kaise Download Kare /आधार कार्ड खुद से कैसे डाउनलोड करें - sarkarifreeyojana

  9. Pingback: How to Link Mobile Number to Adhaar Card / घर बैठे अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करें - sarkarifreeyojana

  10. Pingback: Aadhaar Card update / अब देश में जन्म लेते ही बच्चों को मिलेगा आधार नंबर - sarkarifreeyojana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top