Apne thana ka number kaise nikale थाना इंचार्ज का नाम और मोबाइल नंबर कैसे ढूंढे
अपने क्षेत्र के थाना इंचार्ज (SHO) का नाम और मोबाइल नंबर ढूंढने के कई आसान तरीके हैं। आप नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
सरकारी पोर्टल पर सभी थानों के इंचार्ज का नाम और मबाइल नंबर उपलब्ध रहता है
Know Your Police Station’ पोर्टल का उपयोग करें
डिजिटल इंडिया के तहत अब लगभग हर राज्य में यह सुविधा उपलब्ध है:अपने राज्य की पुलिस ऐप (जैसे UPCOP, Delhi Police One, आदि) डाउनलोड करें।इसमें ‘Find Nearest Police Station’ का विकल्प होता है, जो आपकी लोकेशन के आधार पर थाने का पता और नंबर दिखा देता है।
उत्तर प्रदेश पुलिस में पुलिस की वेबसाइट पर अपने थाना इंचार्ज को जानने के लिए नो योर पुलिस स्टेशन का विकल्प दिया गया है जब आप उसे पर क्लिक करेंगे तो इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा।
यूपी पुलिस की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें

पहले ऑप्शन में आपको अपने जिले का नाम भरना होगा
दूसरे ऑप्शन में अपने जिले का थाना चुनना होगा
इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दे
इसके बाद आपको अपने थाना इंचार्ज का नम और मोबाइल नंबर आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
उदाहरण के लिए यदि हम आगरा जिला चुनतेहैं और न्यू आगरा थाना चुनते हैं उसके बाद सबमिटपर क्लिक करते हैं तो इस प्रकार का इंटरफेस दखाई देगा
