यूपी में सरकारी भूमि पर नहीं होगा अवैध कब्जा, खाली जमीनों पर लगेगा शिलापट – STONE SLABS ON ALL GOVERNMENT LANDS

1000147841
फोटो क्रेडिट: ईटीवी भारत

यूपी में सरकारी भूमि पर नहीं होगा अवैध कब्जा, खाली जमीनों पर लगेगा शिलापट – STONE SLABS ON ALL GOVERNMENT LANDS

उत्तर प्रदेश मेंअब सरकारी जमीनों पर कब्जा नहीं हो सकेगा इसके लिए पूरे प्रदेश में श्रावस्ती मॉडल लागू होगा । 2017 से पहले सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण होता रहता था । वर्तमान में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार है और 2017 के बाद लगातार भूमाफियाओं पर नकेल कसती जा रही है। सरकारी जमीनों पर कब्जा हटाने के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध है।

क्या है श्रावस्ती मॉडल

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में डीएम अजय कुमार द्वारा एक पहल शुरू की गई है जिसमें जिले की सरकारी जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. अब खाली सरकारी जमीनों पर शिलापट लगाए जा रहे हैं, जिनमें स्पष्ट रूप से बताया गया है कि यह भूमि सरकारी है। और इस पर कब्जा करने में कब्जा करता के ऊपर कार्रवाई की जएगी।

शिलापट हटाने पर होगी सख्त कार्रवाई

श्रावस्ती के डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि श्रावस्ती के तीन तहसील , जमुनहा और भिनगा में कुल सरकारी गाटों की संख्या 1,49,239 है. गाटों का कुल क्षेत्रफल 26650.8177 हेक्टेयर है. उन्होंने बताया कि अगर कोई सरकारी भूमि पर लगे शिलापट को हटाता है या कब्जा करने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी और उसका जुर्माना भी वसूला जाएगा । किसी भीभूमि पर जब अतिक्रमण किया जाता है और जब उसे अतिक्रमण को हटाया जाता है अतिक्रमण को हटाने में जो खर्चा आता है वह खर्चा कब्जा धारक से वसूला जाता है।

शिलालेख पर क्या-क्या लिखा होगा।

किसी भी ग्राम पंचायत में सरकारी जमीन पर शिलालेख लगवाया जाएगा उस पर ग्राम का नाम गाटा संख्या गाटा का क्षेत्रफल तथा गाटा जिस श्रेणी का है उस श्रेणी का नम जैसे बंजर नवीन परती चारागाह आदि।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top