What is the Expiry Date of LPG Cylinder/गैस सिलिंडर की भी होती है एक्सपायरी डेट , ऐसे करें चेक
हम सभी लोग घर में खाना बनाने के लिए रसोई में एलपीजी गैस सिलिंडर का उपयोग करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एलपीजी गैस सिलिंडर की भी एक्सपायरी डेट होती है ? यदि नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं। एक्सपायरी डेट के बाद सिलिंडर का इस्तेमाल करने से उसके फटने की सम्भावना काफी बढ़ जाती है ।
रसोई गैस सिलिंडर के ऊपर कई महत्वपूर्ण जानकारियां लिखी होती है। इसमें गैस सिलिंडर का वजन , तथा सबसे ऊपर पट्टी पर उसकी एक्सपायरी डेट के बारे में भी लिखा होता है ।

गैस सिलिंडर की पट्टी पर A-22, B- 23, C-25, D-23 आदि लिखा होता है , इसी से सिलिंडर की एक्सपायरी डेट के बारे में जाना जा सकता है । गैस सिलिंडर पर लिखे ABCD साल के 12 महीनों को दर्शाता है ।
A- जनवरी से मार्च के महीने को दर्शाता है ।
B- अप्रैल से जून के महीने को दर्शाता है ।
C- जुलाई से सितंबर के महीने को दर्शाता है ।
D- अक्टूबर से दिसंबर के महीने को दर्शाता है ।

यह भी पढ़ें :- Indian Railway / ट्रेनों में नीला ,लाल और हरा डिब्बा का क्या होता है मतलब ?
A, B C, D के आगे लिखे नंबर साल को दर्शाता है । मान लीजिये आपके गैस सिलिंडर पर A-22 लिखा हुआ है इसका मतलब हुआ कि आपका गैस सिलिंडर 2022 में जनवरी से मार्च महीने के बीच एक्सपायर होगा। वहीं यदि आपके सिलिंडर पर D-23 लिखा है तो आपका सिलिंडर साल 2023 में अक्टूबर से दिसंबर महीने के बीच एक्सपायर होगा।इस तरह से आप अपने सिलिंडर की एक्सपायरी डेट चेक कर सकते हैं।
- kisan vikas patra kvp scheme किसान विकास पत्र योजना
- How to apply online for PMAY U 2.0 step by step
- Khatauni me name correction kaise kare खतौनी में नाम संशोधन कैसे करें
- UP Home Guard Recruitment 2025 [41424 Posts] Apply online
- उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2025
Pingback: JCB Full Form In Hindi / जेसीबी का फुल फॉर्म क्या होता है ?, जेसीबी का रंग पीला क्यों होता है ? - sarkarifreeyojana