Ayushman Bharat Pradhanmantri Jan Arogya Yojana / अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों का होगा मुफ्त इलाज

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 11 सितम्बर 2024 को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विस्तार को मंजूरी दे दी है | इसके तहत देश के सभी 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ लोगो को उनकी आय और सामाजिक, आर्थिक स्थिति की परवाह किये बिना स्वास्थ्य कवरेज मिलेगा |

हर साल मिलेगा 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को हर साल 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज प्राप्त होगी | इसके अलावा जो परिवार पहले से आयुष्मान योजना का लाभ उठा रहे हैं , उनके परिवार के बुजुर्ग सदस्य के लिए अलग से सालाना 5 लाख रूपये तक का इलाज मिल सकेगा | इससे देश के करीब 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ से ज्यादा बुजुर्गो को लाभ मिलेगा | अभी तक इस योजना में कम आय वर्ग के परिवारों को ही शामिल किया जाता रहा है , जबकि बुजुर्गों के लिए कोई आय की लिमिट नहीं होगी |

यह भी पढ़ें :- Mobile Call Recording without announcement / जाने फोन में कॉल रिकॉर्डिंग का नया तरीका , नहीं होगी कोई अनाउंसमेंट

बुजुर्गों को कैसे मिलेगा मुफ्त्त इलाज ?

इस योजना के लिए बुजुर्गों को विशेष आयुष्मान कार्ड बनवाना पड़ेगा , जो फैमिली आयुष्मान प्लान से अलग होगा | ये स्पेशल कार्ड 29 अक्टूबर 2024 से मिलने शुरू हो गए हैं | पीएम मोदी ने दिल्ली में हुए कार्यक्रम के दौरान कई बुजुर्गों को कार्ड सौपें | ये आयुष्मान कार्ड BIS पोर्टल https://bis.pmjay.gov.in/ आयुष्मान ऐप के माध्यम से बनेंगे इसके लिए बुजुर्गों को अपना आधार कार्ड अपडेट और केवाईसी भी करना होगा | जिन बुजुर्गों का प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस हैं , उनके पास प्राइवेट और आयुष्मान भारत स्कीम दोनों में से एक चुनने का विकल्प होगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top